ABCDGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ
1
यह एक्सेल प्रोग्राम इष्टदेव बजरंगबली व पाबूजी महाराज की असीम कृपा तथा गुरुदेव वासुदेवजी महाराज के आशीर्वाद और माता -पिता के शुभ आशीष से आप तक हाजिर किया जा रहा है
2
3
4
:: निर्देश ::
5
Video No. 01 link :-
https://youtu.be/e9tzJ3zCZPk
6
Video No. 02 link :-
https://youtu.be/KZNCz_sq6iQ
7
Video No. 03 link :-
https://youtu.be/ZmZ-D7xZTpA
8
1
Master Sheet :-
इस शीट पर आप अपने से सम्बंधित सूचना की एंट्री कर सकते है I सबसे पहले आप अपने विद्यालय का नाम तथा उसके बाद अपने डीडीओ का नाम व पद , उसके बाद अपना स्वयं का नाम व पद इनपुट करें I उसके बाद आपको किस माह से एरियर बनाना है , उस माह को सलेक्ट बटन से सलेक्ट करे तथा अगले कॉलम में किस माह तक एरियर बनाना है उसे सलेक्ट करें I मकान किराया दर , पे मेट्रिक्स लेवल और इनकम टैक्स कटवाना है तो प्रतिशत में लिखे अन्यथा शुन्य ही रहने देवे I उसके बाद वेतन का प्रकार लिखें , इसमे आप रेगुलर पे और फिक्स पे में से चयन करें I यदि आप फिक्स वेतन को सलेक्ट करते है तो फ़िक्स पे के वेतन वाला कॉलम खुल जायेगा और रेगुलर वेतन वाला कॉलम फ्रीज़ हो जायेगा I और यदि आप रेगुलर पे का आप्शन सलेक्ट करते है तो रेगुलर पे वाला आप्शन अनफ्रीज़ हो जायेगा I उसके बाद आप जिस दिनांक से वेतन बनाना चाहते है उस दिनांक को DD/MM/YYYY के फॉर्मेट में लिखें I नवीन वेतन का बेसिक पे लिखें , जिसके द्वारा एरियर की कैलकुलेशन होगी I उसके बाद यदि आप किसी पूर्व राजकीय सेवा में रहने के कारण एरियर बनाना है तो इसमे YES सलेक्ट करें I जैसे ही YES सलेक्ट करेंगे तो वेतन लिखने के लिए कॉलम अनफ्रीज़ हो जायेगा , जिसमे वेतन लिख पायेंगे I उसके बाद यदि आपके S.I. कटौती हो रही है तो S.I. कटौती को इन्द्राज करें I उसके बाद यदि आपके G.P.F. कटौती हो रही है तो पहले YES सलेक्ट करें तथा उसके बाद आप G.P.F. कटौती को इन्द्राज करें I अन्त में यदि एरियर बनाने के पीरियड में आपके वेतन में जुलाई की वेतन वृद्धि के अलावा ओर किसी प्रकार की वेतन वृद्धि हुई है तो YES सलेक्ट करे , YES सलेक्ट करते ही वेतन लिखने के लिए आप्शन शो हो जायेंगे I नियमित वेतन वृद्धि स्वतः होगी I
मार्च 2020 के वेतन से कोरोना की कटौती हुई हो तो yes सेलेक्ट करे I जैसे ही yes सलेक्ट करेंगे दिनों की संख्या भरने के आप्शन शो हो जायेगा I वहा दिनों की संख्या सलेक्ट कर लेवे I
9
Update on
10
नोट :- आप को जो भी एन्ट्री करनी है वो सब मास्टर शीट पर ही करनी है , एरियर शीट पर कुछ नहीं करना है I यदि आपको ड्राप डाउन लिस्ट में आपका पद नहीं मिल रहा है तो मास्टर शीट पर गुरुदेव की फोटो के निचे टेबल दे रखी है , उसमे लिख लेवे , वह पद लिस्ट में ऐड हो जाएगा I20/06/2024
11
12
2
Arrear Sheet :-
यहाँ पर मास्टर शीट पर जो एंट्री की गयी है उसका आउटपुट मिलेगा I यहाँ किसी भी प्रकार की एन्ट्री नहीं होगी I जो भी संशोधन करना है तो मास्टर शीट पर करना है I यह शीट fully ऑटोमेटेड है , यहाँ पर केवल प्रिंट निकलना है , जो A4 साइज़ में पेज सेट किया हुआ है I
13
14
3Unlock Arrear Sheet :-यह अनलॉक शीट इसलिए डाली गयी ताकि किसी भी अपवाद स्वरुप किसी कार्मिक का वेतन ड्रा (एरियर ) सही नहीं बैठ रहा है या फिर वेतन व कटोती में ज्यादा संशोधन है तो आप अनलॉक शीट काम में ले सकते है I कही पर त्रुटि रहने के समय काम ले सकते है I
15
16
सूचना :-वैसे इस प्रोग्राम को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गयी है , फिर भी मानवीय त्रुटि होना संम्भव है I अतः आप अपने स्तर पर जरुर चेक कर लेवे I इस हेतु निर्माणकर्ता कतई जिम्मेदार नहीं होगा I यह आपकी सुविधा के लिए है I
17
18
वैसे शीट पूरी मेहनत से तैयार की गयी है , फिर भी अगर कही पर त्रुटि रहती है तो जरुर अवगत करावे , इस हेतु जरुर संशोधित संस्करण निकाला जायेगा I
19
20
धन्यवाद
21
आपका दोस्त
22
हीरालाल जाट , वरिष्ठ अध्यापक (एक्सेल प्रोग्रामर )
23
24
25
26
27
28
29
30
31
32
33
34
35
36
37
38
39
40
41
42
43
44
45
46
47
48
49
50
51
52
53
54
55
56
57
58
59
60
61
62
63
64
65
66
67
68
69
70
71
72
73
74
75
76
77
78
79
80
81
82
83
84
85
86
87
88
89
90
91
92
93
94
95
96
97
98
99
100