1 of 14

प्रस्तुति

  • राजेन्द्र सिंह शेखावत
  • प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (हिंदी)
  • के.वि.भा.नौसेना पोत,वालसुरा जामनगर
  • https://hindivalsura.blogspot.com/

2 of 14

पूर्व ज्ञान परीक्षा

प्रश्न१-प्रथम स्वतंत्रता आन्दोलन कब हुआ था ?

प्रश्न२-प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दो सेनानियों के नाम बताए?

प्रश्न३-रानी लक्ष्मीबाई किसकी मुहँबोली बहन थी ?

3 of 14

4 of 14

5 of 14

‘नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया ‘ 1857 के स्वतंत्रता–संग्राम से सम्बंधित बलिदान–कथा हैं I इसमें नाना साहब की किशोरी बेटी के साथ हुए क्रूर अत्याचार का वर्णन हैI

6 of 14

बिठूर में राजमहल की लूट-सन 1857 के संग्राम के विद्रोही नेता धुन्धुपंत नाना साहब जब महल छोड़ भागे तो अपनी बेटी मैना को न ले जा सके I इधर संग्राम की समाप्ति पर अंग्रेजो ने कानपुर में भीषण हत्याकांड किया I उन्होंने नाना साहब का महल लूट लिया I लूटने के बाद उन्होंने महल को भस्म करने के लिए तोपें लगाई I

7 of 14

मैना की अंग्रेज सेनापति से प्रार्थनातोप दागने से पहले उस महल में से एक सुंदरी बालिका बाहर निकली Iउसने अंग्रेज सेनापति से प्रार्थना की कि वे महल को न तोड़ें Iसेनापति को उस पर दया आ गई Iउसने बालिका से इसका कारण पूछा I बालिका ने बताया कि यह मकान उसे बहुत प्रिय हैं Iइस मकान ने अंग्रेजो का कोई कसूर भी नहीं किया हैं I मैना ने सेनापति को अपना परिचय दिया कि वह सेनापति की कन्या ‘मेरी’ की सखी हैं I बचपन में सेनापति उसे पुत्री की तरह प्यार करते थे I

8 of 14

सेनापति ‘हे’ की दया एवं लार्ड केनिंग का सख्त आदेश मैना की बाते सुनकर उसे सब याद आ गया Iऔर सेनापति ‘हे’ ने जनरल अउटर्म से निवेदन किया कि महल को बचा लिया जाए I इस आशय का तार लार्ड केनिंग को का भेजा I संध्या के समय लार्ड केनिंग तार आया I उन्होंने कहा कि लन्दन के मंत्रिमंडल का आदेश है कि नाना का स्मृति-चिन्ह तक मिटा दिया जाए Iयह आदेश पाकर जनरल अउटर्म ने राजमहल पर तोप के गोले बरसाए तथा घंटे भर में उसे मिट्टी में मिला दिया I

9 of 14

टाइम्स में छपा पत्र उन्हीं दिनों लन्दन के प्रसिद्ध पत्र ‘टाइम्स ‘ में लेख छपा Iउसमें कहा गया था कि कानपुर में अंग्रेजों पर जो हत्याकांड हुआ था,उसका बदला लिया जाना चाहिए Iसेनापति ‘हे’ का प्रस्ताव कलंक की बात है Iवास्तव में नाना साहब का कोई सम्बन्धी जहाँ मिले ,उसे मार डालना चाहिए Iउनकी कन्या को भी ‘हे’ के सामने फाँसी पर लटका दिया जाना चाहिए I

10 of 14

मैना का रुदनआधी रात के समय मैना नाना साहब के राजमहल के खंडहरों पर बैठकर रो रही थी I तभी जनरल अउटर्म वहाँ पहुँचाIवह मैना को पहचान गया I मैना ने प्रार्थना की कि उसे कुछ समय दिया जाए Iवह जी भर कर रोना चाहती है I परन्तु पत्थर-ह्रदय जनरल अउटर्म ने उसे यह अनुमति न दी I उसे हथकड़ी पहनाकर कानपुर के किले में कैद कर दिया गया I

11 of 14

मैना की क्रूर हत्यामहाराष्ट्र के एक पत्र ‘बाखर’ में यह छपा –’कल कानपुर के किले में नाना साहब की इकलौती कन्या मैना को धधकती हुई आग में जलाकर भस्म कर दिया गया I’भीषण आग में जलती अनुपम कन्या को देखकर सब लोगे ने उसे देवी समझकर प्रणाम किया I

12 of 14

काठिन्य निवारण

  • दमन-दबाना
  • निरीह –बेचारा
  • दुर्दांत-अत्यधिक भयंकर
  • सहचरी –सहेली ,साथिन
  • कराल-भयंकर
  • अल्पवयस –छोटी उम्र
  • सुविशाल –सु –विशाल (उपसर्ग)

13 of 14

बोधात्मक प्रश्न

  • बालिका मैना ने सेनापति ‘हे’ को महल की रक्षा के लिए कौन –कौन सा तर्क देती है ?
  • बालिका मैना ने जनरल अउटरम से कौन सी अंतिम इच्छा व्यक्त करती हैं ?
  • बालिका मैना के भस्म होने की ख़बर किस समाचार में छपा ?

14 of 14

गृह कार्य

  • 1857 के स्वतंत्रता संग्राम पर एक लेख लिखे I
  • स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लेने वाली महिलाओं के नाम लिखे I