1 of 9

प्रस्तुति

  • राजेन्द्र सिंह शेखावत
  • प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (हिंदी)
  • के.वि.भा.नौसेना पोत,वालसुरा जामनगर
  • https://hindivalsura.blogspot.com/

2 of 9

रीढ़ की हड्डी

3 of 9

लेखकः जगदीशचन्द्र माथुर

लेखक परिचयः-

  • सुपरिचित नाटककार जगदीश चंद्र माथुर का जन्म खुर्जा (उत्तरप्रदेश) में हुआ ओर शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ली। इन्होंने सामाजिक समस्याओं से जुड़ी एकांकियाँ लिखी हैं।

4 of 9

एकांकी का परिचय

  • इस एकांकी के माध्यम से लेखक ने समाज मे स्त्रियों के प्रति व्याप्त रूढ़िवादी मानसिकता पर प्रहार करते हुए स्त्रियों की शिक्षा एवं उससे उत्पन्न आत्मविश्वास और साहस को दर्शाया है।

5 of 9

विषयवस्तु

  • ‘रामस्वरूप व पत्नी प्रेमा को यह चिंता होने लगी कि लड़की न तो पाउडर लगाने को तैयार है, न शादी के लिए उत्साहित है और लड़के के पिता अधिक पढ़ी-लिखी बहू नहीं चाहते। गोपालप्रसाद व शंकर का आगमन, गोपालप्रसाद व रामस्वरूप का हँसी मजाक, लड़की की खूबसूरती ओर पढ़ाई के बारे में विचार, गोपाल प्रसाद सुंदर लेकिन मैट्रिक पास लड़की चाहते हैं।
  • उमा से पूछताछ - गाना, पेंटिग व सिलाई में वह दक्ष है।
  • शंकर को वह पहले ही गर्ल्स होस्टल में घूमते हुए देख चुकी होती है | उसके चरित्र के बारे में बताती है। लड़कियों को देखने आने की तुलना वह दुकानदार द्वारा कुर्सी मेज बेचने से करती है। वह अंत मे यह बता देती है कि वह बी.ए. पास है। गोपाल प्रसाद अपमानित होकर चले जाते हैं।

6 of 9

शिक्षण बिंदु

  1. कुप्रथाओं व दकियानूसी विचारों पर कुठाराघात।
  2. स्त्री-शिक्षा को बढ़ावा।
  3. दिखावे की प्रवृत्ति का विरोध।
  4. चरित्रहीन व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार।
  5. स्पष्टवादिता का पक्षधर, स्त्री को अधिकारों के प्रति जागरुक करना।
  6. शादी को बिजनेस न मानकर दहेज प्रथा का विरोध।

7 of 9

भाषा-प्रयोग

  • एकांकी के वातावरण के अनुसार शुद्ध खड़ी बोली का प्रयोग किया गया है। कहीं-कहीं देशज, विदेशी, तत्सम व तद्भव शब्दों का प्रयोग, उर्दू मिश्रित शब्दावली का प्रयोग भी हुआ है।

8 of 9

शब्द-संपदा

  • मर्ज - रोग
  • इंट्रेंस - कक्षा ग्यारह
  • करीने से - ठीक-ठाक
  • तालीम - शिक्षा
  • कमबख्त - अभागा

  • शैली:- संवादात्मक एवं व्यंग्यात्मक ।

9 of 9

पुनरावृत्ति

प्र. 1 उमा को पाउडर आदि सौंदर्य सामग्री से नफरत क्यों है?

प्र. 2 रामस्वरूप प्रेमा के किस स्वभाव के कारण परेशान हो उठते हैं?

प्र. 3 रामस्वरूप उमा की पढ़ाई के बारे मे झूठ क्यों बोलते हैं ?

प्र. 4 गोपालप्रसाद लड़कियों की पढ़ाई के विरोध में क्यों हैं?

प्र. 5 उमा गाना गाते-गाते अचानक क्यों रुक गई?