लेखक परिचय (मधुकर उपाध्याय)
- मधुकर उपाध्याय ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अयोध्या से प्राप्त की । अवध विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक होने के बाद भारतीय जनसंचार संस्थान, नयी दिल्ली से उन्होंने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया ।
- इन्होंने दांडी मार्च की पुनरावृति की और ४०० किलोमीटर की पैदल यात्रा की । लोकमत समाचार के प्रधान संपादक के रूप में कार्य किया ।
- रचनाएँ – पचास दिन, पचास साल तथा किस्सा पांडे सीताराम सुबेदार का ।