जीवन विद्या परिवार के सभी सदस्यों से विचार व सुझाव को एकत्रित करने के लिए यह सुझाव प्रपत्र को तैयार किया गया है. यह सुझाव प्रपत्र व्यक्तिगत अध्धयन व अभ्यास, ३ योजनाओं, अभियान व कार्यक्रम के लिए सुझाव, व व्यक्तिगत भागीदारी का वर्णन हैं जिससे इसका संकलन होकर यह सभी के लिए उपलब्ध हो पायेगा।निम्न बिंदु केवल प्रस्ताव स्वरुप हैं. इन पर या इनसे अन्य बिंदुओं पर अपने विचार, प्रयास, अपेक्षा व सुझाव व्यक्त कर सकते हैं.