आपको सहर्ष सूचित करते हैं कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संघटक राजर्षि टण्डन महिला महाविद्यालय,मालवीय नगर, (निकट लोकनाथ ) प्रयागराज की सत्र 2024 -25 से एक नवीन शाखा हिंदी विद्यापीठ महेवा, प्रयागराज में प्रारम्भ की जा रही है। महाविद्यालय की दोनों ही शाखाओं (मालवीय नगर एवं महेवा) में स्नातक( बीए, बीकॉम) कक्षाओं में प्रवेश लेने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। बीए एवं बीकॉम में प्रवेश की इच्छुक छात्राएं प्रवेश हेतु निम्न फार्म को भरकर प्रेषित करें ।
सम्पर्क सूत्र: 0532-297194, 9792141333, 9450586884, 8299517357