नादान दोस्त कक्षा 6
प्रश्न पत्रक
* Required
आपका नाम
*
Your answer
कक्षा एवं अनुभाग
*
Your answer
आपका विद्यालय
*
Your answer
1.चिड़िया ने अंडे कहां दिए थे?
2 points
पेड़ की डाल पर
केशव के घर की कार्निस पर
केशव की छत पर
केशव के कमरे की अलमारी पर
Clear selection
2. नादान दोस्त कहानी के लेखक कौन हैं?
2 points
केदारनाथ अग्रवाल
तुलसीदास
सूरदास
मुंशी प्रेमचंद
Clear selection
3.केशव और श्यामा बड़े ध्यान से क्या देखा करते थे?
2 points
चिड़िया को कार्निस पर आते जाते
चिड़िया को दाना चुुग ते हुए
चिड़िया को अंडे लाते ले जाते हुए
चिड़िया का घोंसला बनाते हुए
Clear selection
4.श्यामा ने मां से कौन सी बात छुपाई थी?
2 points
कमरे से स्टूल लाने की
केशव के द्वारा दरवाजा खोलने की
अंडों को देखने की
टोकरी लाने की
Clear selection
5. बच्चों के सामने कौन सा सवाल उठ खड़ा हुआ था?
2 points
घोसले पर छांव करने का
अंडों को देखने का
चिड़िया के बच्चों के लिए चारे के इंतजाम का
नया घोंसला बनाने का
Clear selection
6.मां के सो जाने के बाद दोनों बच्चों ने क्या किया?
2 points
चुपके से खिड़की खोल कर बाहर आ गये
अपनी अपनी कहानी की किताबें पढ़ने लगे
दूसरे कमरे में जाकर टीवी देखने लगे
चुपके से दरवाजे की सिटकनी खोल कर बाहर आ गए
Clear selection
7.बाहर आकर बच्चे किस की तैयारियां करने लगे?
2 points
अंडों की हिफाजत की
खेल खेलने की
चिड़िया को कार्निस से उड़ाने की
अपनी परीक्षा की
Clear selection
8.केशव ने कैसी सूरत बनाकर मां को बात बताई?
2 points
मुस्कुराती हुई सूरत बना कर
थकी हुई सूरत बना कर
क्रोध वाली सूरत में
रोनी सूरत बना कर
Clear selection
9. केशव ने अंडों को कहां रख दिया था?
2 points
घोसले में
कार्निस पर
कपड़े की गद्दी पर
टोकरी में
Clear selection
10. केशव की बात सुनकर मां ने क्या किया?
2 points
मां हंस पड़ी
मां ने बहुत डांट लगाई
मां ने दोनों को कमरे में बंद कर दिया
मां ने केशव की पिटाई की
Clear selection
11.श्यामा के नींद कितने बजे खुली?
2 points
दोपहर 2:00 बजे
शाम 4:00 बजे
शाम 5:00 बजे
शाम 6:00 बजे
Clear selection
12.घोंसले के सभी सामान को तितर-बितर देखकर श्यामा ने क्या किया?
2 points
उसने जाकर सारी बात अपनी मां को बताई
उसने सारी बात बाबूजी को बताइ
उसने जाकर सारी बात केशव को बताई
इनमें से कोई नहीं
Clear selection
13. घबरा जाना "अर्थ के लिए प्रयुक्त मुहावरा है-
2 points
चेहरे का रंग उड़ जाना
खेलने जाना
उल्टे पांव दौड़ना
इनमें से कोई नहीं
Clear selection
14.केशव को किस बात का अफसोस होता रहा?
2 points
श्यामा को अंडे न दिखा पाने का
उसकी गलती से अंडों के टूट जाने का
अपनी बहन को डांटने का
चिड़िया के उड़ जाने का
Clear selection
15. केशव ने बाहर आकर क्या देखा?
2 points
तीनों अंडे नीचे टूटे पड़े हैं
टूटी हुई पानी की प्याली
अंडो से चुने जैसा तरल पदार्थ बाहर निकल रहा है
उपर्युक्त सभी
Clear selection
Submit
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google.
Report Abuse
-
Terms of Service
-
Privacy Policy
Forms