Pre-requisite Form/पूर्व-आवश्यक प्रपत्र
इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया (पूर्व नाम-पंडरिया शासकीय महाविद्यालय) के सन् 2016 से 2021तक के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि निम्न प्रपत्र को यथाशीघ्र भरें, जिसका उपयोग नैक हेतु किया जाना है I इसमें स्वयं की सत्य जानकारी भरें और ध्यान दें कि वांछित जानकारी गलत होने की परिस्थिति में जिम्मेदार स्वयं विद्यार्थी होंगे, इसलिए ध्यानपूर्वक फॉर्म (प्रपत्र) भरें ।
(केवल महाविद्यालयीन/नियमित छात्र-छात्राओं हेतु)