Master of Arts Yoga and SOL Semester III
1. परीक्षा परिणाम अथवा व्यक्तिगत विवरण से सम्बंधित किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु परीक्षा परिणाम की घोषणा के 15 दिनों के भीतर
examjvbi@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज करावें। 15 दिनों के उपरान्त कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं कि जाएगी। समय उपरान्त मूलअंकतालिका में व्यक्तिगत विवरण संशोधन हेतु 500/- एवं उपाधि में 1000/- शुल्क देय होगा।
2. जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम RESULT WITHHELD है वे परीक्षा परिणाम की घोषणा के 15 दिनों के भीतर अपेक्षित जानकारी उपलब्ध करावें। यदि 15 दिनों के भीतर अपेक्षित जानकारी उपलब्ध नहीं होती है तो नियमानुसार परीक्षा परिणाम निरस्त / घोषित कर दिया जायेगा।
3. पुर्नमूल्यांकन हेतु परीक्षा परिणाम की घोषणा तिथि से 15 दिन के भीतर आवेदन किया जा सकता है, नियत तिथि पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा।