डॉ विवेक क्लीनिक अपॉइंटमेंट (केवल विवेक शर्मा )
PRADHAN WINGS 360 SERVICES   आवश्यक जानकारी ! 
  • सबसे पहले यह आवश्यक है कि आप जान ले इस पोर्टल की मदद से केवल डॉक्टर विवेक शर्मा का ही अपॉइंटमेंट बुक होगा अन्य किसी दूसरे डॉक्टर का नहीं . 
  •  डॉक्टर विवेक शर्मा के क्लीनिक पर किसी भी तरह की आपातकालीन सेवाएं (इमरजेंसी सेवा) नहीं है, केवल ओपीडी सेवा ही है. अतः जिन भी मरीज को कल या परसों या तुरंत अपॉइंटमेंट चाहिए वह इस फॉर्म को ना भरे . ऐसी कोई भी सेवा विवेक क्लीनिक की तरफ से नहीं दी गई है . 
  •  डॉ विवेक क्लिनिक अर्थात डॉक्टर विवेक शर्मा की तरफ से किसी को भी ऑथराइज्ड ( अप्वॉइंट) नहीं किया गया है अतः कोई भी ऐसा बोलता है तो बिल्कुल भी विश्वास नहीं करना है . अन्यथा फ्रॉड हो सकता है 

आपके साथ .  इस फॉर्म को हमारे यूट्यूब चैनल PradhanWings  ( डिस्क्रिप्शन बॉक्स से ) या फिर हमारी वेबसाइट www.PradhanWings.online से ही भरिए . किसी भी अन्य सोर्स से इस फॉर्म को नहीं भरना है . 

 फॉर्म भरने का नियम 
  • फॉर्म को सही-सही भरे एवं अपना व्हाट्सएप नंबर फॉर्म में जरूर दें . 
  •  इस फॉर्म को आप हफ्ते में दो से तीन बार ही भर सकते हैं अतः बार-बार बेवजह फॉर्म ना भरे . 

 PRADHAN WINGS  बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एवं अन्य सर्टिफिकेट से सर्टिफाइड है , अतः या एक विश्वसनीय एवं भरोसेमंद प्लेटफार्म है . 1200+ अपॉइंटमेंट फ्री एवं पैड तरीके से बुक हो चुके हैं. आप निश्चिंत रहें। 

  "विश्वास आपका,धेय्य  हमारा "  
किसी तरह का फ्रॉड ना हो इसके लिए PradhanWings 360 Online Services का मोबाइल नंबर 9580914801  है. सर्वप्रथम व्हाट्सएप से हमसे आप संपर्क कर लें उसके उपरांत ही फोन करें।

    ® हमारा  डॉ विवेक शर्मा से कोई संबंध नहीं , अतः हम डॉ विवेक शर्मा का न तो प्रमोशन करते हैं न ही अपना , और हम ये नही कहते ही , हम ही एकमात्र हैं जो अपॉइंटमेंट बुक कराते हैं या हम ही एक मात्र जरिया है अपॉइंटमेंट बुक कराने का | आपको हमारी वेबसाइट www.pradhanwings.online/ पर और यूट्यूब वीडियो में सारे नंबर दिए हुए हैं । आप स्वयं कर सकते हैं । 
 हम डॉ विवेक शर्मा को लेकर किसी भी तरह की समाज में भ्रांति नहीं पहुंचा रहें ।वो एक बहुत आदर्श / विनम्र / निश्छल/ समाजसेवी डॉक्टर हैं ।  इस सर्विस को देने का एक मात्र लक्ष्य यह है की जिनको अति आवश्यकता है अपॉइंटमेंट की , उनको अपॉइंटमेंट दिलाया जाय।

Sign in to Google to save your progress. Learn more
PradhanWings 360 Services 
कृपया इस वीडियो को जरूर देखें !
मरीज का नाम ? *
मरीज की उम्र ? ( आधार कार्ड के हिसाब से सही उम्र लिखिए ) *
पता? *
मोबाइल नंबर? (व्हाट्सअप नंबर भी आवश्यक है) *
Next
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google.