JavaScript isn't enabled in your browser, so this file can't be opened. Enable and reload.
रीट सामाजिक विज्ञान टेस्ट सीरीज
रीट सामाजिक विज्ञान का टॉपिक के अनुसार टेस्ट सीरीज
टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए जॉइन करे -
CLICK HERE
* Indicates required question
YOUR NAME
*
Your answer
DISTRICT NAME
*
Choose
AJMER
ALWAR
BANSWARA
BARAN
BARMER
BHARATPUR
BHILWARA
BIKANER
BUNDI
CHITTORGARTH
CHURU
DAUSA
DHOLPUR
DUNGARPUR
HANUMANGARH
JAIPUR
JAISALMER
JALORE
JHALAWAR
JHUNJHUNU
JODHPUR
KAROULI
KOTA
NAGAUR
PALI
PRATAPGARH
RAJSAMAND
SAWAI MADHOPUR
SIKAR
SIROHI
SRI GANGANAGAR
TONK
UDAIPUR
OTHER
1. कौनसी सभ्यता से टेराकोटा की बनी वृषभ आकृतियां मिली है , जिन्हें बनासियल बुल कहा गया है ?
*
2 points
A. कालीबंगा
B. आहड़
C. गिलूण्ड
D. गणेश्वर
2. किस अभिलेख में मिहिर भोज को आदिवराह की उपाधि मिली है ?
*
2 points
A. ग्वालियर अभिलेख
B. दौलतपुर अभिलेख
C. घटियाला अभिलेख
D. बिल्हरी अभिलेख
3. डॉ. दशरथ शर्मा के अनुसार किसके शासनकाल को प्रारम्भिक मध्यकालीन मेवाड़ का स्वर्ण काल माना है ?
*
2 points
A.जैत्रसिंह
B. तेजसिंह
C. समरसिंह
D. रतन सिंह
4. निम्न में से कौनसा कथन सही नही है -
*
2 points
A. कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति के अनुसार महाराणा कुम्भा वीणा बजाने में निपुण थे।
B. महाराणा कुम्भा के गुरु हीरानंद मुनि थे।
C. महाराणा कुम्भा ने तीर्थमाला की रचना की , जिसमे 120 तीर्थो का वर्णन है ।
D. संगीतराज पाँच भागों में विभाजित है ।
5. निम्नलिखित को सही सुमेलित कीजिए -
A. हम्मीर महाकाव्य 1. जोधराज
B. हम्मीरायण 2. अमृत कैलाश
C. हम्मीर रासो 3. व्यास भांड
D. हम्मीर बंधन 4. नयनचंद सूरी
*
2 points
A. 4 , 3 , 1 , 2
B. 4 , 2 , 1 , 3
C. 3 , 4 ,2 , 1
D. 2 , 3 , 4 , 1
6. बेलि किसन रुक्मणी री ' नामक प्रसिद्ध ग्रंथ की रचना किसने की ?
*
2 points
A. रायसिंह ने
B. कल्याणमल ने
C. पृथ्वीराज ने
D. प्रतापसिंह ने
7. इनमे से कौनसी रचना कन्हैयालाल सेठिया की नही है ?
*
2 points
A. पिंगल शिरोमणि ग्रंथ
B. धरती धोरा री
C. पाथल और पीतल
D. मींझर
8. निम्न में से कौनसी राजस्थान की सैनिक छावनी राजस्थान के क्षेत्र से बाहर थी ?
*
2 points
A. नसीराबाद
B. देवली
C. एरिनपुरा
D.नीमच
9. 1944 ई. में जयपुर प्रजामण्डल के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
*
2 points
A. जमनालाल बजाज
B. जानकी देवी बजाज
C. हरिश्चंद्र
D.कर्पूर चंद पाटवी
10. निम्न में से प्रजामण्डल व स्थापना वर्ष में कौनसा सही सुमेलित नही है ?
*
2 points
A. जयपुर प्रजामण्डल - 1931
B. मेवाड़ प्रजामंडल - 1938
C. प्रतापगढ़ प्रजामण्डल - 1945
D. झालावाड़ प्रजामण्डल - 1944
11. किस किले के बारे में कर्नल टॉड ने कहा कि " यदि मुझे राजपुताना में एक जागीर की पेशकश की जाए तो मैं इसे चुनूँगा । "
*
2 points
A. शेरगढ़ का किला
B.भैंसरोडगढ़ का किला
C. अकबर का किला
D. कुम्भलगढ़ का किला
12. 33 करोड़ देवी देवताओं का मंदिर किस जिले में है ?
*
2 points
A. उदयपुर
B. सिरोही
C.जोधपुर
D.पाली
13. निम्न में से कौनसी हवेली जैसलमेर में नही है ?
*
2 points
A. पटवों की हवेली
B.नथमल की हवेली
C. सालिमसिंह की हवेली
D.रामनिवास गोयनका की हवेली
14. मातृ कुंडिया का मेला लगता है -
*
2 points
A. चैत्र पूर्णिमा को
B.वैशाख पूर्णिमा को
C.ज्येष्ठ पूर्णिमा को
D. कार्तिक पूर्णिमा को
15. मनसा माता का मेला कौनसे जिले में भरता है ?
*
2 points
A. सवाई माधोपुर में
B. बाँसवाड़ा में
C. झुंझुनूं में
D. सीकर में
16. हाड़ौती क्षेत्र में गाया जाने वाला गीत जिसमें मरणा सन्न पत्नी पति को दूसरे विवाह का संदेश देती है ?
*
2 points
A. हिचकी
B. हमसीढो
C. बिच्छूड़ो
D.कुकड़ी
17. रामस्नेही सम्प्रदाय सिंहथल शाखा के प्रवर्तक हरिरामदास जी की प्रमुख रचना कौनसी थी ?
*
2 points
A. अणभैवाणी
B. निसानी
C. विरक्त
D. विदेह
18. राजस्थान में अब तक कितनी महिला राज्यपाल बानी है?
*
2 points
A. एक
B. दो
C. तीन
D. चार
19. वर्तमान में राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री है -
*
2 points
A. रमेश चंद मीणा
B. लालचंद कटारिया
C. महेश जोशी
D. अशोक चांदना
20. राज्य का महाधिवक्ता विधानमंडल की कार्यवाही में भाग ले सकता है , बोल सकता है , लेकिन मत देने का अधिकार नहीं है , कौनसे अनुच्छेद में है ?
*
2 points
A. अनुच्छेद 175
B. अनुच्छेद 176
C. अनुच्छेद 177
D. अनुच्छेद 178
21. जोधपुर उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में कितने जिले आते है ?
*
2 points
A. 15
B. 16
C. 17
D. 18
22. 15 वीं विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक कौन है ?
*
2 points
A. महेश जोशी
B. महेंद्र चौधरी
C. प्रताप कृष्ण लोहरा
D. चंद्रभान
23. उत्तर दिशा में सर्दियों में चलने वाली शीत लहर कहलाती है ?
*
2 points
A. डांफर
B. संजेरी
C. धंराऊ
D.चील
24. राजस्थान की अपवाह प्रणाली के अंतर्गत कौनसा कथन सही नही है ?
*
2 points
A. अरब सागर में जल ले जाने वाली नदियाँ - 16 प्रतिशत
B. बंगाल की खाड़ी में जल ले जाने वाली नदियाँ - 24 प्रतिशत
C. आंतरिक जल प्रवाह की नदियां - 6० प्रतिशत
D. सभी कथन सत्य है ।
25. राजस्थान का सबसे लंबा बांध कौनसी नदी पर बना हुआ है ?
*
2 points
A. चम्बल नदी पर
B. बनास नदी पर
C. माही नदी पर
D. बाणगंगा नदी पर
26. टिकोमेला अण्डूलेटा किसका वानस्पतिक नाम है ?
*
2 points
A. खेजड़ी
B.बांस
C.महुआ
D. रोहिड़ा
27. विद्यालय प्रबन्ध समिति का पुनर्गठन कितने वर्ष बाद होता है ?
*
2 points
A. एक वर्ष
B. दो वर्ष
C. तीन वर्ष
D. चार वर्ष
28. बालिका शिक्षा फाउंडेशन की शासी परिषद के अध्यक्ष होते है ?
*
2 points
A. जिला शिक्षा अधिकारी
B. मुख्यमंत्री
C. शिक्षामंत्री
D. राज्यपाल
29. निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में बालको के अधिकार संरक्षण किस अध्याय में है ?
*
2 points
A. अध्याय दो
B. अध्याय तीन
C. अध्याय पाँच
D. अध्याय छह
30. किसी बालक शारीरिक दंड या मानसिक उत्पीड़न नही दिया जाएगा , किस धारा में वर्णन है ?
*
2 points
A. धारा - 12
B. धारा - 15
C. धारा - 17
D. धारा - 19
Submit
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
Forms
This content is neither created nor endorsed by Google.
Report Abuse
Terms of Service
Privacy Policy
Help and feedback
Contact form owner
Help Forms improve
Report