स्वच्छता नारा (स्लोगन) प्रतियोगिता
स्वच्छता पखवाड़ा अप्रैल 2016 में शुरू किया गया था। जिसका उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों के कार्यक्षेत्र में स्वच्छता के मुद्दों और प्रथाओं पर गहनता से बल देने के लिए पखवाड़े का आयोजन करना है। पर्यावरण एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इस वर्ष अप्रैल 01-15 तक इस पखवाड़े का आयोजन किया जाना है।
विगत कई वर्षों से आई.सी.एम.आर- राष्ट्रीय पर्यावरणीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, भोपाल; इस अवसर पर विशेष आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष तत्कालीन कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का विषय है- स्वच्छता पखवाड़ा।
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार के रूप में प्रथम पुरस्कार: रु 3000/-, द्वितीय पुरस्कार: रु 2000/-, तृतीय पुरस्कार: रु 1000/- की आर्थिक राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र ईमेल द्वारा प्रेषित किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक प्रतिभागी (देश के सभी नागरिकों की भागीदारी अपेक्षित है।) उपर्युक्त विषय पर अपने स्लोगन हिंदी भाषा में लिखकर- प्रतिभागी का नाम, आयु, पता, ईमेल-पता, मोबाइल नंबर सहित संस्थान के ईमेल पते-
icmrnireh.swachata@gmail.com
या सीधे गूगल लिंक
https://forms.gle/2ACNzJhTggzRTv1Q8
पर 12 अप्रैल 2021 को पूर्वाहन 09:00 बजे तक भेज सकते हैं। विजेताओं की घोषणा संस्थान की वेबसाइट द्वारा सूचित की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए संस्थान के ई-मेल पते
icmrnireh.swachata@gmail.com
पर सम्पर्क करें।
आई.सी.एम.आर. - राष्ट्रीय पर्यावरणीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान
भोपाल बाइपास रोड, भौरी, भोपाल- 462030, भारत
* Required
नाम (Name)
*
Your answer
आयु (Age)
*
Your answer
पता (Address)
*
Your answer
ईमेल (Email)
*
Your answer
मोबाइल नंबर (Mobile number)
*
Your answer
स्वच्छता नारा (स्लोगन हिंदी भाषा में)
*
Your answer
Submit
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google.
Report Abuse
-
Terms of Service
-
Privacy Policy
Forms