JavaScript isn't enabled in your browser, so this file can't be opened. Enable and reload.
पाठ - 2 दादी माँ (MCQs)
NCERT Hindi Course B
Class 7 Vasant Chapter 2 - दादी माँ MCQs
Sign in to Google
to save your progress.
Learn more
* Indicates required question
Email
*
Your email
Name
*
Your answer
पाठ 'दादी माँ' के लेखक का नाम बताएँ -
*
1 point
भगवती प्रसाद वाजपेयी
नागार्जुन
शिव प्रसाद सिंह
शिवमंगल सिंह 'सुमन'
पाठ में लेखक ने अपनी किस कमज़ोरी का ज़िक्र किया है?
*
1 point
बातें भूल जाने की
ज़रा - सी कठिनाई पड़ते ही, घर की याद सताने की
मित्रों की बातों का बुरा मानने की
बार - बार बीमार पड़ने की
' बरबस मेरी आँखों के सामने शरद की शीत किरणों के समान स्वच्छ, शीतल किसी की धुँधली छाया नाच उठती है।' इस पंक्ति से क्या स्पष्ट होता है?
*
1 point
लेखक को प्रकृति से बहुत प्रेम था।
लेखक कोई सपना देख रहा था।
लेखक कोई चित्र देख रहा था।
लेखक अपनी दादी से बहुत प्रेम करता था।
लेखक के गाँव में 'क्वार के दिनों में' क्या विशेष बात होती थी?
*
1 point
गाँव के चारों ओर पानी भर जाता था।
अनेक प्रकार की घासें, जड़े और बीज पानी में सड़कर विचित्र गंध छोड़ते थे।
बच्चे झाग भरे जलाशयों में नहाते थे।
उपर्युक्त सभी
लेखक ने अगहन मास में खाने की कौन- सी वस्तु का नाम बताया है ?
*
1 point
चिउड़ा
मूंग की दाल
सनू
खिचड़ी
चैत के महीने में गुड़ के साथ खाई जाने वाली वस्तु का नाम बताएँ -
*
1 point
सनू
चिउड़ा
लाई
भुने हुए चने
बीमारी में लेखक को दिनभर क्या मिलता था?
*
1 point
आम
नींबू और साबू
लाई के साथ गुड़
चिउड़ा
'पतले - दुबले स्नेह - सने शरीर पर सफ़ेद किनारीहीन धोती, सन - से सफ़ेद बालों के सिरों पर सद्य: टपके हुए जल की शीतलता।' - इस पंक्ति द्वारा दादी माँ के स्वभाव की किस विशेषता का पता चलता है ?
*
1 point
वह बूढ़ी थीं।
वह स्नेह और ममता की मूर्ति थीं।
वह शरीर से कमज़ोर थीं।
वह हमेशा सफ़ेद साड़ी पहनती थीं।
भूत से लेकर मलेरिया, सरसाम, निमोनिया तक का अनुमान दादी माँ कैसे लगाती थीं?
*
1 point
रोगी का चेहरा देखकर
थर्मामीटर से मापकर
शरीर छूकर
रोगी की आँखें देखकर
लेखक की बीमारी के समय दादी उससे कहाँ की मिट्टी लगाती थी ?
*
1 point
अदृश्य शक्तिधारी के चबूतरे की
शिव जी के मंदिर की
खेतों की
पुरानी मस्जिद की
लेखक की बीमारी में उसकी दादी उसका ध्यान किस प्रकार रखती थी?
*
1 point
उसके हाथ - पैर कपड़े से सहलातीं
सिर पर दालचीनी का लेप लगातीं
लेखक के खान-पान व सफ़ाई का विशेष ध्यान रखतीं
उपर्युक्त सभी
दादी माँ को पचासों किस्म की क्या याद थीं ?
*
1 point
प्रार्थनाएँ
देवी - देवताओं की कहानियाँ
दवाइयों के नाम
जानवरों की प्रजातियाँ
महामारी और विशूचिका (हैजा) के दिनों में दादी माँ क्या करती थी ?
*
1 point
लवंग और गुड़ मिश्रित जल देती थीं।
सफ़ाई का विशेष ध्यान रखतीं थीं।
वातावरण को कीटाणु रहित करने के लिए गुग्गल - धूप जलाती थीं।
उपर्युक्त सभी
शहर में लेखक का बुखार किसके डर से भाग जाता है ?
*
1 point
खिचड़ी और साबू के डर से
कुनैन मिक्सचर की तिताई (कड़वाहट) के डर से
डॉक्टर के डर से
घर में कैद रहने के डर से
पाठ में किसकी शादी की बात की गई है?
*
1 point
रामी की
किशन भैया की
लेखक की
राघव की
दादी माँ रानी की चाची पर क्यों बिगड़ रही थी ?
*
1 point
वह दादी से पैसे माँगने आई थी।
वह उनके लिए कोई उपहार नहीं लाई थी।
वह उनके यहाँ शादी में नहीं आई थी।
वह उधार के पैसे नहीं दे रही थी।
रामी की चाची, दादी को 'पूतो फलो दूधो नहाओ' का आशीर्वाद क्यों दे रही थी ?
*
1 point
दादी में रामी की चाची के घर अनाज भिजवाया था।
दादी ने उसका पिछला ऋण माफ कर दिया था।
दादी में उसे अपने घर शादी में बुलाया था।
दादी ने उसे अपने यहाँ, काम पर रख लिया था
विवाह से चार-पाँच दिन पहले से औरतें रातभर क्या करती थी ?
*
1 point
पकवान बनाती थीं।
घर को सजाती थीं।
गीत गाती थीं।
गेहूँ पीसती थीं।
लेखक का ममेरा भाई बारात के साथ क्यों नहीं गया?
*
1 point
वह बीमार था।
उसका मन नहीं था।
उसे कहीं और जाना था।
वह बारात जाने के बाद पहुँचा था।
पाठ में दादी ने छोटे लड़के को किसके समान बताया है ?
*
1 point
पुत्र के समान
ब्रह्मा के समान
साधु के समान
कृष्ण के समान
किसकी अचानक मृत्यु के बाद से दादी उदास रहने लगी थी?
*
1 point
दादाजी की
अपने पुत्र की
अपनी पुत्री की
पिताजी की
लेखक के घर की आर्थिक स्थिति खराब क्यों हो गई थी?
*
1 point
दोस्तों की धोखा देने के कारण
लोगों द्वारा लिया धन वापस ना लौट आने के कारण
श्राद्ध में उधार लेकर अधिक खर्च करने के कारण
उपर्युक्त सभी कारण सही है।
दादी ने लेखक के पिता की आर्थिक समस्या किस प्रकार हल की ?
*
1 point
अपना सोने का कंगन देकर
उन्हें उधार पर रुपये दिलवा कर
अपना घर बेचकर
उपर्युक्त सभी
दादी की मृत्यु की सूचना लेखक को किस प्रकार मिली ?
*
1 point
पिताजी के फोन द्वारा
राघव ने स्वयं आकर सूचना दी
किशन भैया के पत्र द्वारा
उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
लेखक ने अपनी दादी माँ के लिए निम्न में से किस शब्द का प्रयोग पाठ में
नहीं
किया?
*
1 point
स्नेह और ममता की मूर्ति
झगड़ालु
शापभ्रष्ट देवी
स्वच्छ - शीतल धुँधली छाया
A copy of your responses will be emailed to the address you provided.
Submit
Page 1 of 1
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
Forms
reCAPTCHA
Privacy
Terms
This content is neither created nor endorsed by Google.
Report Abuse
Terms of Service
Privacy Policy
Help and feedback
Contact form owner
Help Forms improve
Report