यू जी सी नेट / जेआरएफ परीक्षा, दिसम्बर - 2007
नोट - 
  1. इस प्रश्नपत्र में 50 बहु-विकल्पीय प्रश्न है । प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक है । 
  2. सभी प्रश्न करने अनिवार्य है।
  3. सभी प्रश्न के सही उत्तर क्लिक करने के उपरान्त सबमिट करना है। 
  4. सबमिट करते ही आपको आपका स्कोर दिख जाएगा। 
  5. आप एक से अधिक बार सबमिट कर सकते हैं।
Sign in to Google to save your progress. Learn more
Email *
1 . अधिगम में शिक्षक की भूमिकाओं का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष क्या है ? *
2 points
2 . अधिगम ( सीखने ) का सर्वाधिक उपयुक्त उद्देश्य हैः *
2 points
3 . जो छात्र कक्षा में सवाल पूछते है : *
2 points
4 . छात्रों की अधिकतम प्रतिभागिता सम्भव है : *
2 points
5 . विचयन ( सैम्पल ) के आधार पर निकाले गए निष्कर्ष जाने जाते हैं । *
2 points
6 . अनुसन्धान की खोज की प्रामाणिकता निर्भर करती है : *
2 points
7 . प्रयोगात्मक अध्ययन..के नियम पर आधारित होते हैं । *
2 points
8 . जब जनसंख्या ( finite ) हो तो कौन - सी तकनीक अपनाई जाती है ? *
2 points
9. वैज्ञानिक अनुसंधान के मुख्य अभिलक्षण हैं । *
2 points
10. संभाव्यता प्रतिचयन का आशय है : *
2 points
नीचे लिखे गद्यांध को पढ़िए और प्रश्न संख्या 11 से 15 तक के प्रश्नों का उत्तर दीजिए -
गांधीजी का सामाजिक व पर्यावरण दर्शन सर्वग्राही रूप से मनुष्य क्या चाहते हैं पर आधारित न होकर , उनकी आवश्यकताओं पर आधारित है । जीवन के आरम्भ में जैनियों , थियोसॉफिकल , ईसा के उपदेशों , रस्किन और टाल्सटाय और सबसे महत्वपूर्ण भगवद्गीता के परचिय ने उनकी सर्ववादी मानवता , प्रकृति उसके पर्यावरणीय अर्क्सम्बन्ध के चिन्तन पर गहरा प्रभाव डाला ! साधनहीन ग्रामीण जनता के प्रति उनके मन में एक वैकल्पिक सामाजिक चिन्तन का विचार पनपा , जो दूरदर्शी स्थानीय और तात्कालिक था । गांधीजी इस बात से पूरी तरह जागरूक थे कि प्राकृतिक संसाधनों की तुलना में जनता के लिए भोजन जुटाने की मांग कही ज्यादा थी , और औद्यागीकरण ने इसे और जटिल बना दिया था । यह बात आज जितनी सामान्य और भोली लगती है लेकिन एक शताब्दि पहले यह उद्घोषणा धर्मद्रोही जैसी विरल थी । गांधी आधुनिकतावादी , औपनिवेशिक षड्यंत्रके अन्तर्गत पर्यावरण के प्रति संवेदनशील मौजूदा ढांचे के विनाश की आशंका से चिन्ति थे । इन मौजूदा ढांचों में भरण - पोषण की पारम्परिक रीति से सम्पन्न बनाने की अपार सम्भावनाएं थीं विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बजाय मानव आत्मा एवं शक्ति को दास बनाने वाली वैकल्पिक अन्धी पश्चिमी टेक्नोलॉजी के ।
          शायद गांधीजी का जो नैतिक सिद्धान्त सबसे अधिक जाना जाता है वह है सक्रिय अहिंसा , दूसरे जीवों को दुख न पहुंचाना पारम्परिक नैतिक संयम से व्युत्पन्न । इस मूल्य की सर्वाधिक परिष्कृत अभिव्यक्ति महाभारत महाकाव्य ( 100 से 200 ई . पू . ) में मिलती है जहां मानव की निरंतर स्वतंत्रताओं , इच्छाओं और संग्रह के ऊपर नियंत्रण लगाने से नैतिक विकास होता है । मनुष्य कार्यों का मूल्यांकन दूसरों के ऊपर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा इसमें मापा जाता है । जैनियों ने इस सिद्धांत को समस्त चैतन्य तथा जीव - जन्तुओं पर समान रूप | से लागू किया है । अग्रणी जैन मुनि और भिक्षुणियां जीवों व कृमियों की हत्या न हो इसलिए रास्ते को झाडू से बुहारते हैं । अहिंसा सार्वभौम आदेश है , जिस पर कोई समझौता नहीं हो सकता ।
11. निम्नलिखित में से गांधीजी की मानवता , प्रकृति और उसके पर्यावरण से अंतस्संबंधों की सर्ववादी विचारधारा के विकास के ऊपर किसका गहरा प्रभाव पड़ा है ? *
2 points
12. गांधीजी का सर्वग्राही सामाजिक व पर्यावरणीय दर्शन मनुष्यों की .. . . .पर आधारित है । *
2 points
13. गांधीजी की साधनहीन लोगों , गरीबों एवं ग्रामीण जनता के प्रति गहरी चिन्ता से किस वैकल्पिक व्यवस्था का विचार पनपा है ? *
2 points
14. औपनिवेशिक नीति और आधुनिकीकरण का विनाश की ओर ले गई । *
2 points
15. गांधीजी की सक्रिय अहिंसा ... से व्युत्पन्न है । *
2 points
16. मौखिक निर्देश क्या सीखने में बहुत कम प्रभावी होते हैं ? *
2 points
17. डी.टी.एच. सेवा का आरम्भ निम्न वर्ष में हुआ । *
2 points
18. राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है : *
2 points
19. उच्च शिक्षा में रेडियो का उपयोग निम्नलिखित आधारिका पर है । *
2 points
20. प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया में कुल सदस्य होते हैं : *
2 points
21. नीचे दी गई सीरिज में प्रश्नवाचक ( ? ) के स्थान पर सही अंक लिखिए : 
5 , 4 , 9 , 17 , 35 ? = 139
*
2 points
22. निम्नलिखित सीरिज में कौन सा अंक गायब है ? 
2, 5, 10, 17, 26, 37, 50, ?
*
2 points
23. लुप्त संख्या को भरिए 
4 : 17 :: 7 : ?
*
2 points
24. लुप्त अंकों को भरिए : 
36/62, 39/63, 43/61, 48/64, ?
*
2 points
25. 3 और 4 बजे के बीच घड़ी की सुइयां विरोधी दिशाओं में होगी ? *
2 points
26. मेरी के तीन बच्चे हैं , इसकी क्या सम्भवना है कि उनमें से कोई भी लड़का नहीं है ? *
2 points
27. यदि वृत्त के के अर्द्धव्यास को 50 प्रतिशत बढ़ा दिया जाए तो उसका क्षेत्र बढ़ जाता है : *
2 points
प्रश्न संख्या 28 से 30 नीचे लिखे चित्र पर आधारित है , जिनमें तीन परस्पर सम्बद्ध वृत्त ( circle ) I , S , और P है । जिसमें वृत्त । इण्डियन के लिए हैं । S , साइन्टिस्ट के लिए और P पॉलिटी - शियन के लिए है । विभिन्न क्षेत्र से a से द्विारा दर्शाए गए हैं । प्रश्न संख्या 28 से 30 तक के प्रश्न हल करने के लिए रेखा चित्र ।
28. जो क्षेत्र गैर इण्डियन ( नॉन - इण्डियन ) वैज्ञानिकों को दर्शाता है जो राजनीतिज्ञ है : *
2 points
29. वह क्षेत्र जो दिखलाता है कि वे न तो वैज्ञानिक हैं और न राजनीतिज्ञ : *
2 points
30. वह क्षेत्र जो दिखलाता है जो इण्डियन है और वैज्ञानिक भी हैं : *
2 points
31. माप के प्रकार्य में सम्मिलित है । *
2 points
32. तार्किक युक्ति आधारित है *
2 points
33. अनुपयुक्त शब्द चुनिए : *
2 points
34. वर्ग में भिन्न संख्या को चुनिए : *
2 points
35. सी.डी.रॉम का अर्थ है : *
2 points
36. कम्प्यूटर का मस्तिष्क जो परिधीय ( पेरीफेरियल्स ) को नियंत्रण में रखता है उसे कहते है : *
2 points
37. डेटा को सुरक्षित स्टोर करने के लिए जिस माध्यम को इस्तेमाल करते हैं उसे कहत हैं *
2 points
38. रैम ( आर.ए.एम ) का अर्थ है : *
2 points
39. डब्लु डब्लु डब्लु का अर्थ है : *
2 points
40. भारत में शिक्षा के क्षेत्र में सेवा में प्रयुक्त पहला ' सेटलाइट ' कौन है ? *
2 points
41. हाल के दशकों में जंगलों के कटान का परिणाम निम्नलिखित हुआ है । *
2 points
42. नीचे लिखे प्राकृतिक खतरों में मनुष्यों के सर्वाधिक क्षति के लिए उत्तरदायी है । *
2 points
43. नीचे लिखे में से प्राकृतिक अपादा से बचने के लिए कौन सबसे उपयुक्त *
2 points
44. महानगरों में झुग्गी - झोपड़ियां किसका परिणाम है ? *
2 points
45. ग्रेट इण्डियन बस्टार्ड पक्षी पाया जाता है : *
2 points
46. सूचना देने और प्राप्त करने का अधिकार की गारण्टी भारत के संविधान की धारा में दी गई है । *
2 points
47. महात्मा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय का मुख्यालय कहां स्थित है ? *
2 points
48. ' इग्नू ' का एकमात्र टेलीविजन शैक्षिक चैनल का नाम है ? *
2 points
49. सूची- I को सूची -II से मिलाते हुए दिए गए कोड का प्रयोग करके सही उत्तर दीजिए । *
2 points
( ii ) चित्रकूट
( iv ) हैदराबाद
( ii ) नई दिल्ली
( i ) धरमशाला
( A ) सेण्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश एण्ड फारन लैंग्वेज
( B ) ग्रामोदय विश्वविद्यालय
( C ) सेण्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ हायर टिबटन स्टडीज
( D ) इग्नू
50. शिक्षा के वृत्तीकरण का उद्देश्य कौन सा है ? *
2 points
Submit
Clear form
This content is neither created nor endorsed by Google.