Aanayan means to bring back. In the blind rat race of consumerism, we have lost many essential and vital practices; the present workshop is an effort of bringing them back.
What is Aanayan Workshop?
This is an extensive 9 days Workshop (you may attend all 9 days or selected days too) in village Parkhanda - Khareti (a village approximately 50 km away from Vadodara) focusing on the experiments with Mud Plastering Techniques, Natural Clay / Stone Pigments, Clay and Wooden Sculpture and Wood Carving clubbed with Guided Forest Walks and visit to nearby Heritage Structures along with interactive immersive sessions on Forest, Nature and Human's relationship with them.
Who should participate?
> Admirers of Indigenous Technology
> Nature Lovers
> Design and Sustainability Enthusiasts
> Anyone who loves making with Hands
The workshop shall bring an opportunity to bond with likeminded people and earn hands on working experience.
Dates:
18 Feb, 2023, Saturday to 26 Feb, 2023, Sunday
Schedule:
18 - 19 - 20 Feb (Saturday - Sunday - Monday):
Introduction to various types of Eco Friendly Houses in general and Mud Houses in particular, Introduction to various Plastering Techniques, Mud Plaster Sampling, Sun Dried Brick Making, Cob Wall, Sampling with various Clay / Stone Pigments, Carving with Mud.
21 February (Tuesday):
Tree Plantation and Introduction to various Trees, Plants, Creepers and Collaborative Cooking Experience
22 - 23 February (Wednesday - Thursday):
Forest Walks, Forest Talks, Introduction to Nakkashi - a traditional Wood Sculpting Technique including Natural Glue Making, Trekking a small Hillock
24 February (Friday):
Forest Walks, Forest Talks, Heritage Visit and Exploration, Wood Carving
25 February (Saturday):
Coil Pottery, Finishing of Nakkashi Work, Wood Carving
26 February (Sunday):
Interactive Session on Ayurvedic Lifestyle and Wood Carving
Location
Poornam Ashram, Village: Parkhanda - Khareti, Ta, Halol, Dist Panchmahal, Gujarat. 389370. (https://goo.gl/maps/913QEDNohQV73c1n8)
How to Reach
Participants from Gujarat can come to Halol or Bodeli Bus Station and from there hire an auto rickshaw to the Ashram. Participants from outside Gujarat can come to Vadodara by road / rail / air and then either take a bus to Halol / Bodeli and hire an auto rickshaw or directly hire a cab or an autorickshaw from Vadodara. Ashram is approximately 48km away from Vadodara Airport and approximately 52km away from Vadodara Railway Station and Bus Station.
Facilitators:
Architect Anushree Tendolkar from Nagpur, Maharashtra shall be facilitating Mud Plasters. She has extensive experience in natural construction, natural plasters and natural pigments. She is a founder of Dhirty Hands and has been passionate towards Ecologically Sensitive Design, Natural Plasters and finishes and has been involved in documenting and consulting such efforts too.
Shri Mihir Bharadwaj from Udaipur, Rajasthan shall be facilitating Forest Talks and Trails. He has spent nearly two decades in being one with the the forest area called Polo Forest adjoining Gujarat Rajasthan Border. Mihir along with his wife Mackenzie has been instrumental in conducting immersive workshops for the urban youth so as to sensitize them towards the marvels of nature and the need to be mindful in every action that one undertakes. Mihir has been a part of many wildlife documentation efforts too.
Shri Kunal Joshi from Sawantwadi, Maharashtra shall be facilitating Wood Carving. He is a sculptor and Musical Instrument Maker. A High School drop out by choice, he chose the non conventional path of learning as per Gurukul tradition from Guruji Shri Ravindra Sharma - a master craftsman and a learned man. Kunal Joshi is a recipient of TATA Fellowship and many other Scholarships too.
The rest of the sessions shall be conducted by Sneha and Ashutosh Jani, your host, whose decade long journey in knowing Bhaarat has culminated in Poornam Ashram.
Sneha is an architect and Ashutosh is an engineer. They started their journey together in the effort of educating the rural children and creating employment opportunities for rural women and youth. This effort brought them close to understanding villages, which in turn made them take up Bhaarat Bhraman visiting remote interior villages in more than 15 states in Western, Central, Northern and Southern Bhaarat. Meeting Guruji Shri Ravindra Sharma ji was a turning point for them and they decided to settle down in a village. They also run a portal called Saarthak Samvaad (https://saarthaksamvaad.in), have undertaken several efforts in making Ayurveda reach the common men and women, have been involved in mud house building, Murti Making using Clay and Wood, Wooden Toy Making and teaching Khadi Spinning as well as Weaving.
Registration:
Prior Registration is mandatory for the Workshop. However, you may choose to attend the Workshop in part or in full.
Accommodation and Food shall be arranged by the Ashram and all the required materials shall be provided by the Ashram too.
There will be Shared Dormitory like accommodation and common Lavatories and Bathrooms and Pure Vegetarian local fresh food will be served.
The Ashram intends to work on Cooperative Economics and no fees are charged for the Workshop, however it is expected that one may pay 900/- Rupees per day of stay. You may pay more or even less, as per your wish.
Account Number:
915010037651455
IFSC:
UTIB0000038
Acc holder name: Akil Hirpara
UPI: 9408242213@ybl
Kindly send the Screenshot of payment on +91 9408242213.
You may visit the following link to know more about Poornam Ashram.
______________________________________________________________________________________________________
आनयन का अर्थ होता है वापिस ले आना। भोगवाद की अंध दौड़ में हमने बहुत महत्त्वपूर्ण और आवश्यक परम्पराओं को खो दिया है। उन्हें वापिस लाने की प्रक्रिया की शुरुआत आनयन से होने जा रही है।
आनयन शिविर क्या है?
यह पारखंडा - खरेटी गाँव (वडोदरा से अंदाजन 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक गाँव) में एक नौ दिवसीय (आप सारे के सारे दिन भी रह सकते हैं और कुछ गिने चुने दिन ही रहना चाहें, तो भी रह सकते हैं) निवासी शिविर है, जिसमें मिट्टी से प्लास्टर (लिंपाई नहीं), मिट्टी / पथ्थर के रंग, मिट्टी तथा लकड़ी से मूर्ति बनाना और लकड़ी में नक्काशी जैसे कई प्रयोग किए जाएंगे और जंगलों में घूमते हुए उनके विषय में संवाद तथा पुरातात्त्विक स्थानों की मुलाकात ली जाएगी और प्रकृति को उसकी समग्रता से समझने का प्रयास किया जाएगा।
किसे इस शिविर में सम्मिलित होना चाहिए?
> देशज प्रौद्योगिकी के प्रेमी
> प्रकृति प्रेमी
> डिजाईन व निरंतरता के जिज्ञासु
> कोई भी, जिसे हाथ से काम करना पसंद हो
शिविर में सम्मिलित होने से समविचारी मित्रों का साथ व हाथ से काम करने का आनंद दोनों सहज सुलभ हो जाएंगे।
दिनांक:
१८ फरवरी, २०२३, शनिवार से २६ फरवरी, २०२३, रविवार।
सारणी:
१८ - १९ - २० फरवरी (शनिवार - सोमवार):
प्राकृतिक आवास और विशेष रूप से मिट्टी से बननेवाले आवासों का परिचय, plaster करने की विभिन्न विधियों का परिचय, मिट्टी से प्लास्टर, कच्ची मिट्टी की ईंटे बनाना, Cobbing से छोटी दीवार बनाना, मिट्टी व पथ्थर के रंगों का परिचय, मिट्टी से नक्काशी।
२१ फरवरी (मंगलवार):
वृक्षारोपण एवं विविध वनस्पतियों का परिचय और समूह में भोजन पकाना
२२ - २३ फरवरी (बुधवार - गुरुवार):
वन भ्रमण, वनकथा, लकड़ी से मूर्ति बनाने की एक पारंपरिक कला 'नक्काशी' का परिचय, प्राकृतिक रूप से गोंद बनाना, छोटी सी टेकरी के ऊपर चढ़ाई
२४ फरवरी (शुक्रवार):
वन भ्रमण, वनकथा, पुरातात्त्विक मंदिरों के दर्शन व अभ्यास, लकड़ी में संगतराशी
२५ फरवरी (शनिवार):
मिट्टी से coiling द्वारा घड़े का निर्माण, नक्काशी के काम का परिष्करण, लकड़ी में संगतराशी
२६ फरवरी (रविवार):
आयुर्वेदिक जीवनशैली पर आधारित संवादसत्र और लकड़ी में संगतराशी
स्थान:
पूर्णम आश्रम पारखंडा - खरेटी गाँव, तालुका हालोल, जिला पंचमहाल, गुजरात ३८९३७०। (https://goo.gl/maps/913QEDNohQV73c1n8)
गुजरात के प्रतिभागी हालोल या बोडेली तक बस से आकर वहाँ से ऑटो रिक्शा के द्वारा आश्रम तक आ सकते हैं। गुजरात के बाहर से आनेवाले प्रतिभागी रेल / सड़क / हवाई मार्ग से वडोदरा आकर या तो वहाँ से हालोल / बोडेली जाकर आश्रम के लिए ऑटो रिक्शा ले सकते हैं, या तो वडोदरा से ही सीधा आश्रम के लिए cab / ऑटो रिक्शा ले सकते हैं। आश्रम से वडोदरा हवाईअड्डे की दूरी लगभग ४८ किलोमीटर है और वडोदरा बस स्टेशन तथा रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग ५२ किलोमीटर है।
विशेषज्ञ सहायक:
नागपूर, महाराष्ट्र से आ रही आर्किटेक्ट अनुश्री तेंडोलकर Mud Plaster के कार्य को मार्गदर्शित करेगी। प्राकृतिक भवन निर्माण, प्राकृतिक plaster तथा प्राकृतिक रंगों के साथ उनका लंबा अनुभव रहा है। वे धरती Hands की संस्थापिका है और पर्यावरणीय संवेदनशील डिजाईन, प्राकृतिक डिजाईन जैसे कामों में मार्गदर्शन करने एवं ऐसे बड़े प्रयासों का अभिलेखीकरण करने में उनकी रुचि रही है।
उदयपुर, राजस्थान से आ रहे श्री मिहिर भारद्वाज वन भ्रमण एवं कथा का संचालन करेंगे। गुजरात राजस्थान सीमा से सटे पोलो के जंगलों को आत्मसात करने में उन्होंने अपने जीवन के लगभग विगत दो दशकों का समय बिताया है। मिहिर जी ने अपनी धर्मपत्नी मेकेन्झी के साथ मिलकर शहरी युवाओं के लिए कई सारी शिविरों का आयोजन किया है, जिनके द्वारा उन्हें प्रकृति के रहस्यों से व मनुष्य के द्वारा किए जा रहे किसी भी कार्य के पर्यावरण पर होने वाले दूरगामी प्रभावों के बारे में अवगत कराया जा सके। मिहिर वनों से संबन्धित कई सारे अभिलेखीकरण के प्रयासों का हिस्सा भी रहे हैं।
सावंतवाड़ी, महाराष्ट्र से आ रहे श्री कुणाल जोशी लकड़ी पर नक्काशी के कार्य का मार्गदर्शन करेंगे। वे एक शिल्पी है तथा वाद्य निर्माण के काम से जुड़े हुए हैं। कुणाल ने स्कूली शिक्षा के बाद गुरुकुल प्रणाली से गुरुजी श्री रवीन्द्र शर्मा जी से शिक्षा प्राप्त की, जो स्वयं एक सिद्ध शिल्पी थे एवं एक प्रज्ञावान व्यक्ति भी। कुणाल को TATA फ़ेलोशीप एवं अन्य स्कोलरशीप भी प्रदान की गई हैं।
अन्य सभी सत्रों का संचालन आपके यजमान स्नेहा और आशुतोष जानी करेंगे, जिनकी एक दशक की भारत को जानने की यात्रा पूर्णम आश्रम में फलीभूत हुई है।
स्नेहा आर्किटेक्ट है और आशुतोष ईंजीनीअर। उन्होंने ग्रामीण बच्चों को पढ़ाने से और ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं के लिए रोजगार उत्पन्न करने के प्रयासों से अपने कार्य का प्रारम्भ किया था। यह प्रयास उनके लिए गाँवों को जानने समझने में सहायक सिद्ध हुआ, जिससे उन्हें भारत भ्रमण की प्रेरणा मिली और उन्होंने उत्तर, पश्चिम, दक्षिण व मध्य भारत के 15 राज्यों के दूरसुदूर के गाँवों को देखने जानने का प्रयास किया। गुरुजी श्री रवीन्द्र शर्मा जी से मुलाकात उनके लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई और उन्होंने गाँव में बसने का निर्णय लिया। वे सार्थक संवाद (https://saarthaksamvaad.in/) नामक एक पोर्टल चलाते हैं, आयुर्वेद का ज्ञान जनसुलभ बने उसके लिए कार्यरत हैं, मिट्टी के मकान बनाते हैं, मिट्टी तथा लकड़ी की मूर्तियाँ बनाते हैं, लकड़ी के खिलौने बनाते हैं और खादी की कंताई बुनाई का कार्य भी सिखाते हैं।
पंजीकरण:
शिविर में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण करना आवश्यक है। आप चाहें, तो पूरे 9 दिन के लिए जुड़ सकते हैं और चाहें तो कम दिनों के लिए भी।
सभी प्रतिभागियों के निवास और भोजन की व्यवस्था आश्रम में ही की जाएगी तथा प्रत्येक कार्यों के लिए आवश्यक सामान की आपूर्ति भी आश्रम के द्वारा ही की जाएगी।
निवास के लिए छात्रावास के जैसी सुविधा होगी (निजी कमरे तथा निजी बाथरूम टोईलेट आदि उपलब्ध नहीं होंगे) और शुद्ध शाकाहारी स्थानीय भोजन परोसा जाएगा।
पूर्णमआश्रम सहयोग की अर्थव्यवस्था में विश्वास रखता है, अत: शिविर के लिए कोई निश्चित शुल्क नहीं है, हालाँकि प्रतिदिन ९००/- रुपए की सहयोग राशि अपेक्षित है। आप चाहें, तो उससे अधिक राशि भी दे सकते हैं और यदि आप चाहें तो इससे कम राशि भी दे सकते हैं।
खाता संख्या:
915010037651455
IFSC:
UTIB0000038
Acc name: Akil Hirpara
Upi: 9408242213@ybl
भुगतान करने के तुरंत बाद भुगतान का स्क्रीनशॉट +91 9408242213 पर भेज दीजिए।
पूर्णम आश्रम के लिए अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए link पर click करें।