37. गागरोण किले के बारें में निम्न कथनों पर विचार कीजिये एवं विकल्प में दिए गए कूट से सही कथनों का समूह चुनिए (1) महमूद खिलजी ने गागरोण का नाम बदलकर मुस्तफाबाद रख दिया था
(2) अकबर ने गागरोण दुर्ग बीकानेर के पृथ्वीराज को जागीर में दिया था
(3) जहाँगीर ने गागरोण का किला बूंदी के रतन सिंह हाडा को जागीर में दे दिया था
(4)
गागरोण का प्रथम साका अचलदास खीची के पुत्र पाल्हणसी खीची समय में हुआ था
दिए गए कूट से सही कथनों का समूह चुनिए