रसायन शास्त्र कक्षा 12  - MP BOARD 2025
  MP BOARD 2025 -  कक्षा 12   रसायन शास्त्र विषय के वस्तुनिष्ठ ( objective types) प्रश्नों की तैयारी स्वयं चेक करने हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नों पर आधारित " क्विज" थ्योरिटिकल प्रश्नों के लिए भी महत्वपूर्णI अन्य राज्य / CBSE बोर्ड जिनमें ncert पाठ्यपुस्तक अनुसार अध्ययन - अध्यापन होता है उनके लिए भी सामान रूप से उपयोगी I अवश्य हल करें .
Sign in to Google to save your progress. Learn more
1. परासरण दाब का सूत्र है - *
2 points
2. वेग = K [ A] ^1/2 [B]^3/2 के लिए अभिक्रिया की कोटि है -
*
2 points
3. अन्तः संक्रमण तत्व है - *
2 points
4. K2[Fe(CN)6] में Fe की ऑक्सीकरण संख्या है -
*
2 points
रिक्त स्थानों की पूर्ति - 5.जल की मोलरता………….. होती है।
*
2 points
6. मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड विभव का मान…………..होता है।
*
2 points
7. Ni^2+ का रंग ………… होता है।
*
2 points
8. EDTA का रासायनिक नाम…………है |
*
2 points
9. सही जोड़ी बनाइये
*
4 points
(a) ईथर
(b) प्राथमिक ऐमीन
(c) ऋणात्मक आयन
(d) +7
Mn
प्राथमिक संयोजकता
R-O-R
हाफमैन ब्रोमाइड
सत्य / असत्य - 10. अभिक्रिया दर की इकाई मोल लि^.-1 से.^-1 है । *
1 point
11. लैन्थेनाइड, एक्टिनाइड की तुलना में अधिक क्रियाशील होते हैं।
*
1 point
12. फीनॉल को कार्बोलिक अम्ल भी कहा जाता है।
*
1 point
13. हैलोजन रंगीन होते हैं I
*
1 point
14. एमीन जल में विलेय होते हैं -
*
1 point
सही विकल्प चुनकर लिखिए  -                                                       15. एल्किल आयोडाइडो का निर्माण प्रायः एल्किल क्लोराइडो / ब्रोमाइड़ो की शुष्क ऐसीटोन में Nal के साथ अभिक्रिया से होता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं -
*
2 points
16. ऐल्कोहॉल सोडियम से क्रिया करके बनाता हैं।
*
2 points
17. निम्न में से सबसे अधिक अम्लीय है -
*
2 points
18. एक प्रथम कोटि अभिक्रिया 16 मिनट में 75% पूर्ण होती है। 50% पूर्ण होने में लगा समय होगा –
*
2 points
19. एनिसोल सान्द्र H2SO4 और सान्द्र HNO3 के मिश्रण के साथ क्रिया करके ………. और ……….. का मिश्रण देता है।
*
2 points
20. मेथिल ऐमीन अमोनिया की अपेक्षा…………. क्षारीय है।
*
2 points
21. विटामिन B2 का रासायनिक नाम………. है।
*
2 points
22. E.D.T.A. एक ------------ लिगेण्ड है।
*
2 points
23. सही जोड़ी बनाइये
*
4 points
(a) ग्लुकोज
(b) रंजक
(c) C12H22O11
(d) लैक्टोज
दुग्ध शर्करा
2. सुक्रोज
3. एल्डोहेक्सोस
4. एजो बेंजीन
24. किरेटीन एक गोलाकार प्रोटीन है।
*
1 point
25. स्टीफेन अभिक्रिया द्वारा कीटोन बनाये जाते हैं।
*
2 points
26. विलयन दो या दो से अधिक अबयबो का समांगी मिश्रण होता है
*
2 points
27. C2H5OH मोनोहाइड्रिक एल्कोहल नहीं है ( सत्य / असत्य )
*
2 points
28. निम्नलिखित एन्जाइम माल्टोस को ग्लूकोस में परिवर्तित कर देता है-
*
2 points
29. एल्डिहाइड में α-हाइड्रोजन की प्रकृति होती है
*
2 points
30. 5 ग्राम NaOH, 250 मिलीलिटर विलयन में घुला है। विलयन की मोलरता होगी-
*
2 points
31. सैल स्थिरांक की इकाई है *
2 points
32. अभिक्रिया की दर अभिकारक के सांद्रण के ---------------------- होती है।
*
2 points
33. 2, 4, 6 ट्राई नाइट्रो फीनॉल ------------ कहलाता है। *
2 points
34. C6H5COOH + ------------- → C6H5CONH2 + H2O
*
2 points
35. मेथिल ऐमीन एथिल ऐमीन से ----------- क्षारीय है। *
2 points
36. सही जोड़ी बनाइये
*
4 points
(a) C6H5SO2CI
(b) कोबाल्ट
(c) C6H5NH2
(d) रिकेट्स
विटामिन “D”
डाइएजोनियम लवण
हिंसबर्ग अभिकर्मक
विटामिन “B12"
37 . विलयन की मोलरता ताप द्वारा अपरिवर्तित रहती है
*
2 points
38. एस्टरों के जल अपघटन से कार्बोक्सिलिक अम्ल प्राप्त होते हैं
*
2 points
39. एलडीहाइड रजत दर्पण परीक्षण नहीं देते हैं
*
2 points
40. विलयमसन अविरल विधि से ईथर बनाए जाते हैं
*
2 points
41. संकुल यौगिक [Co(NH3)5 (Cl)]SO4 एवम् [Co(NH3)5 (SO4)] Cl निम्नलिखित में से प्रदर्शित करते हैं
*
2 points
42. मीरबेन का तेल है-
*
2 points
43. मस्टर्ड तेल अभिक्रिया का उत्पाद है-
*
2 points
44. "अनंत तनुता पर किसी विद्युत अपघट्य की आण्विक चालकता का मान उसके समस्त धनायनो व् ऋणआयनों की मोलर मोलर चालकतावों के योग के बराबर होता है " - यह नियम कहलाता है 
*
2 points
45. गैसों की द्रवों में विलेयता का नियम दिया था 
*
2 points
46. DNA में नहीं पाया जाता है -
*
2 points
47. फार्मेलीन में - फर्मेल्डीहाइड होता है -
*
2 points
48. उप सह संयोजक यौगिकों का सिद्धांत वर्नर ने प्रतिपादित किया था I
*
2 points
49. तृतीयक एमीन का एसिटलीकरण नहीं होता है I
*
2 points
50. मेथिल एल्कोहल को 'काष्ठ स्प्रिट' भी कहा जाता है I
*
2 points
मुझे खुशी है कि आप यहाँ आए। मैं आपको बताना चाहता हूँ  कि इस क्विज  पर आपके द्वारा बिताए गए समय की बहुत सराहना करता हूँ। मैं आपके व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर इसे देखने के लिए आपका आभारी हूँ.
उम्मीद करता हूँ आपने इसे हल किया होगा साथ ही अपने मित्रों को भी शेयर किया होगा .

Submit
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google.