नवप्रवेशित समस्त छात्र-छात्राओं का ग्रामीण अंचल के उत्कृष्ट शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उतई में स्वागत है। आपको विदित होगा कि इस सत्र 2024-25 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो रही है। अतः आप सभी को बधाई।
आपने प्रवेश लेते समय तीन मुख्य विषयों का चयन DSC के लिए कर लिया है। शासन द्वारा AEC चयनित किया जा चुका है, अतः आपको जेनेरिक इलेक्टिव कोर्स (GE) तथा वेल्यू ऐडिशन कोर्स (VAC) का चयन किया जाना है।
महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर जेनेरिक इलेक्टिव कोर्स (GE) तथा वेल्यू ऐडिशन कोर्स (VAC) का चयन मान्य होगा विषय चयन संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य का निर्णय अंतिम तथा मान्य होगा।
संलग्न Google फार्म में अपनी जानकारी
भरते हुए अपने पसंद का जेनेरिक इलेक्टिव कोर्स (GE) तथा वेल्यू एडमिशन कोर्स (VAC) का चयन कर Google फार्म को तत्काल सबमिट करें।