MP BOARD 2025 कक्षा 12 राजनीतिशास्त्र    I महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न आधारित SELF TEST
गत वर्षों की परीक्षावों में पूंछे गए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न आधारित SELF TEST  I अवश्य अभ्यास करें I आगामी बोर्ड परीक्षा हेतु उपयोगी
Sign in to Google to save your progress. Learn more
1. बोल्शेविक क्रांति हुई थी *
2 points
2.  किस देश ने खुले द्वार की नीति अपनाई ?
*
2 points
3. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय है -
*
2 points

4.  मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है -

*
2 points

5. पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

*
2 points

6. इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा का नारा दिया था-

*
2 points
7. ईराक ने कुवैत के किस संसाधन पर कब्जा किया है ? *
2 points

8. सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों की संख्या है ?

*
2 points
9. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब की गई थी। *
2 points

10. संयुक्त राष्ट्र संघ का सबसे महत्वपूर्ण अंग -------------- है।

*
2 points

11. राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन सन---------- में हुआ।

*
2 points

12.  स्वतंत्रता के समय भारत में देशी रियासतों की संख्या ------थी।

*
2 points

13.  भारत में --------अर्थव्यवस्था प्रणाली को अपनाया गया है।

*
2 points
14.  भारत की विदेशनीति के जनक --------- है।
*
2 points

15. सिक्किम राज्य सन् --------- में बना।

*
2 points

16. भारतीय जनता पार्टी एक--------- दल है।

*
2 points
17.सही जोड़ी बनाइये
*
4 points
1968
1945
1974
1972
शिमला समझौता
भारत का प्रथम परमाणु परीक्षण
संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना
परमाणु अप्रसार संधि (NPT)
एक वाक्य में उत्तर - 18. यूरोपिय संघ के झंडे में कितने सितारे है?
*
2 points
19. अमेरिकी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला कब हुआ था ?
*
2 points
20. विश्व ग्राम की संरचना को कहते हैं-
*
2 points
21.  द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का प्रतिपादन किया था।
*
2 points
22. प्रथम पंचवर्षीय योजना किस सन् में लागू हुई ?
*
2 points
23. श्वेत क्रांति का संबंध किस उत्पाद से है ?
*
2 points
24. गरीबी हटाओ का नारा दिया था -
*
2 points
सत्य / असत्य - 25  बर्लिन की दीवार का गिरना शीतयुद्ध का अंत था।
*
1 point
26. भारत ने क्योटो प्रोटोकाल (1997) पर हस्ताक्षर किये हैं।
*
1 point
27. वैश्वीकरण से रोजगार के अवसर कम हो जाते हैं।
*
1 point
28. पंचशील समझौता भारत और चीन के मध्य हुआ।
*
1 point
29. मंडल आयोग का संबंध महिलाओं से है।
*
2 points
30. आंध्र प्रदेश की भाषा तेलगू है ?
*
2 points
31. बोल्शेविक कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे ?
*
2 points
32. ASEAN (आसियान) की स्थापना हुई थी - *
2 points
33. स्वतन्त्रता के समय मणिपुर के महाराजा कौन थे ?
*
2 points
34. संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रथम महासचिव कौन थे ?
*
2 points
35. द्वितीय पंचवर्षीय योजना के योजनाकार कौन थे ?
*
2 points
36. सन् 1977 से 1979 तक गैर-कांग्रेसी पार्टी के प्रथम प्रधानमन्त्री कौन थे ?
*
2 points
रिक्त स्थान की पूर्ति - 37.बिहार में "संपूर्ण क्रान्ति" का आह्वान ------ ने किया।
*
2 points
38. भारत ने शांति सेना श्रीलंका में सन्------ में भेजी ।
*
2 points
39.रूस के प्रथम निर्वाचित राष्ट्रपति------ थे
*
2 points
40 सोवियत संघ का विभाजन कब हुआ था? *
2 points
41. गुजरात दुग्ध विपणन संघ का प्रसिद्ध नाम------ है ।
*
2 points
42.   निम्नलिखित में से किसने खेती का बल पूर्वक सामूहिकी करण किया
*
2 points
सत्य / असत्य - 43. सार्क का मुख्यालय काठमांडू में स्थित है-
*
2 points
44. यूरोपीय युनियन के झण्डे में धान की दस बालियाँ हैं
*
2 points
45. अन्तर्राष्ट्रीय आण्विक ऊर्जा एजेन्सी की स्थापना 1957 में हुई थी।
*
2 points
46. राज्य पुनर्गठन आयोग 1953 के अध्यक्ष न्यायमूर्ति फजल अली थे।
*
2 points
47. भारतीय सेना ने सन् 1961 में सैनिक कार्यवाही द्वारा गोवा को मुक्त कराया।
*
2 points
48. सही जोड़ियाँ बनाइये
*
4 points
01 दिसम्बर
1971
अप्रैल 1949
1991
विश्व एड्स दिवस
भारत में वैश्वीकरण
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन
बांग्लादेश को भारत द्वारा मान्यता
49. “यूनेस्को” (UNESCO) का पूरा नाम लिखिये ।
*
2 points
50. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-17 में क्या वर्जित है ?
*
2 points
मुझे खुशी है कि आप यहाँ आए। मैं आपको बताना चाहता हूँ  कि इस क्विज  पर आपके द्वारा बिताए गए समय की बहुत सराहना करता हूँ। मैं आपके व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर इसे देखने के लिए आपका आभारी हूँ.
उम्मीद करता हूँ आपने इसे हल किया होगा साथ ही अपने मित्रों को भी शेयर किया होगा . यदि अन्य विषयों के self टेस्ट चाहते हैं तो अवश्य लिखे . व् SITE विजिट करते रहें . thanks


Submit
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google.