FULL-TEST-09-UGCNET-PAPER-01

यू.जी.सी. NTA नेट/जेआरएफ परीक्षा, जून-2023 

शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता 

व्याख्या सहित हल प्रथम प्रश्न-पत्र : Shift-I 

(परीक्षा तिथि: 13-06-2023) 


Email *

1. The following table shows Net National Income (in Lac Crore) and Per capita Net National Income (in thousand) of India during the 5 year period from the year 2015-16 to 2019-20. Based on the data in the table, answer the questions that follow: नीचे दी गई तालिका में वर्ष 2015-16 से 2019-20 तक 5 वर्ष की अवधि के दौरान भारत की निवल राष्ट्रीय आय (लाख करोड़ रुपये में) और प्रतिव्यक्ति निवल राष्ट्रीय आय (हजार रुपये में) दर्शाई  गई है। तालिका में दिए गए आँकड़ों के आधार पर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें : 

With reference to the year 2015-16, the percentage growth in the population of India by the year 2019-20 is/

वर्ष 2015-16 के संदर्भ में, भारत की जनसंख्या में वर्ष 2019-20 तक कितने प्रतिशत वृद्धि हुई? 


*
5 points
Captionless Image

2.  In which year the percentage (%) increase in the Net National Income over the previous year was maximum?/किस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में निवल राष्ट्रीय आय में प्रतिशत (%) वृद्धि अधिकतम थी? 

*
5 points

3. What is the percentage increase (%) in per capita Net National Income during 5 years (Le. 2015-16 to 2019-20?/

5 वर्षों (अर्थात् 2015-16 में 2019-20 तक) प्रतिव्यक्ति निवल राष्ट्रीय आय में कितने प्रतिशत (%) वृद्धि हुई? 

*
5 points
4. Assuming that the per capita Net National Income grows beyond the year 2019-20 at the average annual rate of increase (%) of the period (2015-16 to 2019-20), what will be its value (in thousand) at the end of the year 2020-21?/यह मानते हुए कि वर्ष 2019-20 के बाद प्रतिव्यक्ति निवल राष्ट्रीय आय में वृद्धि वर्ष 2015-16 से 2019-20 की अवधि की औसत वार्षिक वृद्धि दर (%) बराबर होती है, तो वर्ष 2020-21 के अंत में इसका मान (हजार रुपये में) क्या होगा?
*
5 points

5. What is the average per capita Net National Income (in thousand rupees) per year? / प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति औसत निवल राष्ट्रीय आय (हजार रुपये में) क्या है? 

*
5 points

6. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैंः Statement I/कथन 1: (1011101)2 = (135)8 Statement II/कथन II: (71) = (111001)2 In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below/उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए: 

*
5 points
7.0  Choose the correct answer from the options given below: / नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए : 

*
5 points
Captionless Image

8. Identify the correct order of the term A-E given below that completes the paragraph describing a method of operation for a keyboard. 

नीचे दिए गए A-E तक के पदों (टर्म) के सही अनुक्रम को चिह्नित करें जो की-बोर्ड के प्रचालन की प्रणाली का वर्णन करने वाले पैराग्राफ को पूरा करता है 

A computer keyboard has a key matrix underneath the keys when a key is pressed, it presses a switch that completes a  …….. …….. . This allows …….. …….. …….. …….. to flow. The location of the key pressed is …….. …….. . The location of the key pressed is  compared to  a …….. …….. the map to find the …….. …….. value for the key that has been pressed.

एक कम्प्यूटर के की-बोर्ड में कुंजी (की) के नीचे की-मेट्रिक्स होता है। जब 'की' को दबाया जाता है तो इससे एक स्विच दबता है जो …….. …….. को पूरा करता है। इससे …….. ……..प्रवाहित होने लगती है।दबाई गई 'की' की अवस्थिति  …….. …….. होती है। दबाई गई 'की' की अवस्थिति की तुलना एक …….. …….. मानचित्र से की जाती है  ताकि दबाई गई 'की' का  ………….  मान प्राप्त किया जा सके।

A. Binary/बायनरी (द्विआधारी) 

B. Calculated/गणना 

C. Character/कैरेक्टर 

D. Circult/परिपथ (सर्किट) 

E. Current/विद्युत धारा 


Choose the correct answer from the options given below: / नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए : 


*
5 points
9. Which aspect of the researcher may cause psychosocial effect in the participant of a study?/ अनुसंधानकर्ता का कौन-सा पहलू किसी अध्ययन के प्रतिभागियों पर मनोसामाजिक प्रभाव डाल सकता है?
*
5 points

10. In the light of 'Causation' which of the following is incorrect? / कार्य-कारण' के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? 

A. Qualities of cause are accidental antecedents/किसी कारण के गुण सांयोगिक पूर्ववृत्त है। 

B. The cause of the cause is not the cause./कारण का कारण, कारण नहीं है। 

C. The co-effects of a cause are themselves causally related/ कारण के सह-प्रभाव स्वय आपस में कार्य-कारणों के सम्बन्ध से जुड़े होते हैं। 

D. Eternal substance like space are not Unconditional antecedents./अंतरिक्ष जैसे शाश्वत पदार्थ अशर्त पूर्ववृत्त नहीं है। 

Choose the correct answer from the options given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तन का चयन कीजिए : 


*
5 points

11. There are fifteen successive percentag discounts given in a series of 2%, 4%, 6%, 8% -------- on an item. After how many suc percentage discounts in succession will the effective discount be higher than 50%?/ 

किस मद पर 2%, 4%, 6%, 8% --------   की श्रृंखला पंद्रह क्रमागत प्रतिशत छूटें दी जाती है। ऐसी कितन क्रमागत प्रतिशत छूटों के पश्चात प्रभावी छूट 50% अधिक हो जाएगी?

*
5 points
12. Which one of the following is included while estimating Air Quality Index (AQI)?/वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की गणना करते समय निम्नलिखित में से किसको शामिल किया जाता है?
*
5 points

13. In the light of Buddhist system of education student was expected to follow 'Das Sikha Padani' Which of the following dose not represent the code of conduct: / बौद्ध शिक्षा प्रणाली के आलोक में विद्यार्थी से 'दस सिक्खा पढ़ानि' का पालन करने की अपेक्षा की गई थी। निम्नलिखित में से क्या आचार संहिता को नहीं दर्शाता है? 

A. To avoid food at odd times असमय भोजन नहीं करना। 

B. To avoid untrue speech/असत्य नहीं बोलना। 

C. To relish music and dance संगीत और नृत्य का आनंद लेना। 

D. To avoid stealing/चोरी नहीं करना। 

E. To accept gifts in charity 

दान में उपहार स्वीकार करना। 

Choose the correct answer from the options given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :


*
5 points

14. Which of the following statements A-C are correct about a Hard-Disk Drive (HDD) used as a storage device in computer?/निम्नलिखित कथनों A-C में से कौन-से कम्प्यूटरों में स्टोरेज डिवाइस के रूप में प्रयुक्त हार्ड डिस्क ड्राइव (एचडीडी) के बारे में सही है? 

A. It has no moving parts/इसमें कोई चलायमान हिस्सा (मूविंग पार्ट) नहीं होता 

B. It is non-volatile/यह नान-वोलेटाइल होता है 

C. It uses magnetic properties to store data/यह आँकड़ों के store ke लिये चुम्बकीय  गुणों का प्रयोग करता है। 

Choose the correct answer from the options given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :


*
5 points
15. Carbon monoxide (CO), an air pollutant when inhaled readily binds with the hemoglobin in the blood stream to from a life threatering compound known as/कार्बन मोनो ऑक्साइड (CO) एक वायु प्रदूषक है, जो श्वास के साथ जब शरीर के अंदर जाता है तो रक्त धारा में उपस्थित हीमोग्लोबिन के साथ तुरंत मिलकर जीवन के लिए घातक एक यौगिक का निर्माण करता है, जिसे कहा जाता है-
*
5 points
16. If information flows from the media to the opinion leaders and from them to the target audience, the process is known as/यदि सूचना का प्रवाह मीडिया से अभिमत प्रणेता तक और फिर उनसे लक्षित श्रोतागण तक होता है, तो यह प्रक्रिया कहलाती है -
*
5 points

17. Given below are two statements:/नीचे दो कथन दिए गए हैं : 

Statement I: The centralised control of signs and symbols of mediated communication may affect plurality of opinions on the Internet. कथन 1 : व्यवहित संप्रेषण के संकेतों और प्रतीकों का केन्द्रीकृत नियंत्रण इंटरनेट पर अभिमतों की बहुलता को प्रभावित कर सकता है। 

Statement II: The global corporate owners of Internet companies aim only at profits, not the existence of pluriverse./कथन II : इंटरनेट कंपनियों के वैश्विक कारपोरेट मालिकों का उद्देश्य केवल लाभ कमाना होता है, न कि बहुलता आधारित जगत (प्लूरिवर्स) का अस्तित्व बनाए रखना। 

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए : 

*
5 points

18. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं : 

Statement I: The NEP2020 recommends the establishment of an academic bank of credit of facilitate the transfer of credits between the institutions. 

कथन 1 : नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में संस्थाओं के बीच क्रेडिट्स के अंतरण की सुविधा के लिए अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की स्थापना की सिफारिश की गई है। 

Statement II: One of the objectives of NEP2020 is to increase the number of multidisciplinary institutions in the country. 

कथन II : एनईपी 2020 को उद्देश्यों में से एक, देश में बहुविषयक संस्थाओं की संख्या में वृद्धि करना है। 

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:


*
5 points
19. When inference is based not on Causation but on Uniformity of co-existence as in the case of inferring cloven hoofs of an animal by it's horns; it is called/जब अनुमान कार्य-कारण संबंध पर आधारित नहीं होता बल्कि सह-अस्तित्व की एकरूपता पर आधारित होता है, जैसे सिंगों के आधार पर किसी पशु के विदीर्ण खुरों का अनुमान लगाना, तो इसे निम्न कहते हैं -
*
5 points

20. A resear aer obtains the following p-values for sample correlation coefficients of different samples. Which of these can be considered significant at 1% level of significance? 

एक अनुसंधानकर्ता विभिन्न प्रतिदर्शों के प्रतिदर्श सहसंबंध गुणांकों के लिए निम्नलिखित p-मान प्राप्त करता है। निम्नलिखित में से किसे 1% सार्थकता स्तर पर सार्थक माना जा सकता है? 

A. 0.004 

B. 0.99 

C. 0.995 

D. 0.001 

E. 0.1 

Choose the correct answer from the options given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए : 


*
5 points

21. Identify the fallacy committed in the following argument:/निम्नलिखित युक्ति में अन्तर्निहित 

तर्कदोष की पहचान कीजिए - "There must be intelligent life on other planets. No one has proven that there isn't". / "दूसरे ग्रहों पर भी बुद्धिमान जीवन होना चाहिए। अभी तक कोई भी यह सिद्ध नहीं कर सका है कि ऐसा नहीं है।"

*
5 points

22. Salary of a person decreases by 10% every year and his bonus increases by 24% every year. If his salary and bonuses at the end of 2020 were 8000 and₹2500 respectively, find the difference between his total earnings in March, 2020 and March, 2022.

किसी व्यक्ति का वेतन प्रत्येक वर्ष 10% घटता है और उसका बोनस प्रत्येक वर्ष 24% बढ़ता है। यदि मार्च 2020 के अंत में उसका वेतन और बोनस क्रमशः रु. 8000 और रु. 2500 था तो मार्च, 2020 और मार्च 2022 में उसकी कुल आय के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।


*
5 points

23. What number would replace question mark (?) in the series given below? / नीचे दी गई श्रृंखला में (?) चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी? 

3, 8, 17, 32, 57, ?, 177


*
5 points

24. Which of the following are true in the case of audience for analog media? They are:/एनालॉग मीडिया के श्रोतागण के मामले में निम्नलिखित में से कौन-से सही हैं? वे हैं - 

A. Personally addressable/व्यक्तिगत रूप से संबोधनीय 

B. Active campaigners/सक्रिय अभियानकर्ता 

C. Large/बड़ी संख्या में 

D. heterogeneous/विषम 

E. Anonymous/अनाम 

Choose the correct answer from the options given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :


*
5 points

25. In the beginning of the 20th century in 1902, there were important engineering colleges at. 

20वीं सदी के प्रारंभ में 1902 में महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग कॉलेज कहाँ थे? 

A. Roorkee/रुड़की 

B. Madras/मद्रास 

C. Kanpur/कानपुर 

D. Sibpur (Bengal)/सिबपुर (बंगाल) 

E. Poona/पूना 

Choose the correct answer from the options given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :


*
5 points
26. The population of a village is 11000. If the number of children increase by 11% and the number of adults increase by 20%, the population becomes 12660. Find the population of children and adults separately in the village./किसी गाँव की जनसंख्या 11000 है। यदि बच्चों की संख्या में 11% की वृद्धि होती है और वयस्कों की संख्या में 20% की वृद्धि होती है, तो जनसंख्या 12660 हो जाती है। उस गाँव में बच्चों औ वयस्कों की अलग-अलग जनसंख्या ज्ञात कीजिए।
*
5 points

27. Which among the following are Natural Green House Gases (GHGs)? / निम्नलिखित में से कौन-सी प्राकृतिक ग्रीनहाउस गैसें (जीएचजी) हैं? 

A. CO₂ (Carbon dioxide) CO₂ (कार्बन डाइऑक्साइड) 

B. H₂O (Water vapor)/H₂O (जल वाष्प) 

C. CH4 (Methane)/CH₁ (मीथेन) 

D. O3 (Ozone)/03 (ओजोन) 

E. CFC (Chlorofluorocarbon) 

CFC (क्लोरोफ्लुरो कार्बन) 

Choose the correct answer from the options given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर 

का चयन कीजिए :


*
5 points

28. Given below are two statements:/नीचे दो कथन दिए गए हैं : 

Statement I: Internet is commonly used service on the World Wide Web./कथन 1 इंटरनेट, वैश्विक वेब (वर्ल्डवाइड वेब) पर सामान्य रूप से इस्तेमाल होने वाली सेवा है। 

Statement II: HTTP is the protocol that web browsers and web servers use to communicate with each other the Internet. / कथन II: HTTP वह प्रोटोकाल है जिसे वेब ब्राउजर और वेब सर्वर, इंटरनेट पर एक दूसरे से संप्रेषण करने के लिए प्रयोग करते हैं। 

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :


*
5 points

29. Secretariat of convention on Biodiversity (CBD) is situated in/जैव विविधता संबंधी अभिसमय (सीबीडी) का सचिवालय कहाँ स्थित है? 

*
5 points

30. Given below are two statements: 

नीचे दो कथन दिए गए हैं : 

Statement I : In a ratio scale, zero point is 

कथन 1 : अनुपातत मापनी में शून्य बिन्दु यथेच्छ होता है। 

Statement II : The nominal scale allows ordering/ranking of data. 

कथन II : नामित मापनी में आँकड़ों का क्रम निर्धारण/रैंक निर्धारण किया जा सकता है। 

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below/ उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों 

में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :


*
5 points

31. Match List I with List II/सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए : 

LIST I (Fallacies) सूची । (तर्कदोष)

Choose the correct answer from the options given below./नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :  


*
5 points
Captionless Image

32. Given below are two statements: / नीचे दो कथन दिए गए हैं : 

Statement I: The standard deviation of a series of repeated measurements estimates the likely size of the chance error in a single measurement./कथन 1 बार-बार किए गए मापनों की श्रृंखला के मानक विचलन से किसी एकल मापन की सांयोगिक त्रुटि के संभावित आकार का अनुमान लगाया जाता है। 

Statement II: Bias affects all the measuremtnts the same way, pushing them in the same direction./कथन II पूर्वाग्रह सभी मापनों को समान तरीके से प्रभावित करता है, उन्हें एक ही दिशा में धकेलता है। 

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

*
5 points

33. If in a certain code 'Generalization' is written as 52627134819406, how the word 'Oreganos be written in that code? 

यदि किसी कूट भाषा में 'Generalization' के 52627134819406 के रूप में लिखा जाता है, तो उस कूट भाषा में 'Oreganos' शब्द को कैसे लिखा जाएगा?


*
5 points

34. Given below are two statements: 

नीचे दो कथन दिए गए हैं : 

Statement I: A learner's cultural background has no impact on his/her learning experience. कथन I : शिक्षार्थी की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि का उसके अधिगम अनुभव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। 

Statement II: Gender is not a strong predictor of academic achievement. 

कथन II : लैंगिकता शैक्षणिक संप्राप्ति का प्रबल निर्धारक नहीं है। 

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :

*
5 points

35. Which among the following would be the ethical issues in a research study that involves participation of human subjects?

जिस अनुसंधान अध्ययन में मनुष्यों की प्रतिभागिता होती है उसमें निम्नलिखित में से कौन से नैतिकता संबंधी मुद्दे सामने आते हैं? 

A. Lack of informed consent/ सुविचारित सहमति का अभाव 

B. Physical and psychological harm /शारीरिक और मनोवैज्ञानिक नुकसान 

C. Excessive inducements/अत्यधिक प्रलोभन 

D. Debriefing/अध्ययन के बारे में जानकारी देना (डी ब्रीफिंग) 

Choose the correct answer from the options given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

*
5 points
36. From the view point communicators language and other symbolic systems are/संप्रेषकों के दृष्टिकोण से भाषा और अन्य प्रतीकात्मक प्रणालियाँ हैं: *
5 points

37. Which of the following are not the characteristics of teacher-centered methods of teaching? / निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताएँ अध्यापक केंद्रित शिक्षण विधि की विशेषताएँ नहीं है? 

A. Students are passive learners विद्यार्थी निष्क्रिय अधिगमकर्ता होते हैं। B. Teachers act as facilitator for learning अध्यापक अधिगम हेतु सुसाध्यकर्ता के रूप में कार्य करते हैं। 

C. Teacher directs learning activities अध्यापक अधिगम गतिविधियों को निर्देशित करते हैं। 

D. Learning is based on collaboration between students/अधिगम विद्यार्थियों के बीच सहयोगात्मक आधारित प्रक्रिया है। 

E. Learning is based on students interest अधिगम विद्यार्थी अभिरुचि आधारित होता है। 

Choose the correct answer from the option given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए : 

*
5 points
38. Which of the following is a tool used for creating and sharing online learning games?/ ऑनलाइन अधिगम खेलों के सृजन और साझेदारी में निम्नलिखित में से कौन-से उपकरण का प्रयोग किया जाता है? *
5 points

39. A smart home application that automates the controlling of lighting, temperature, entertainment system and appliances is an example of/एक स्मार्ट होम एप्लिकेशन जो प्रकाश, तापक्रम, मनोरंजन प्रणाली और उपकरणों को स्वतः नियंत्रित करता है, निम्नलिखित का उदाहरण है : 

*
5 points

40. Which of the following is a chemical treatment in water treatment in water treatment process? जल शोधन प्रक्रिया में निम्नलिखित में से कौन-सा एक रासायनिक शोधन है? 

*
5 points
41. "We become builders by building and we become just by doing what is just" In the light of this statement what can not be asserted?/ "हम निर्माण करने से निर्माणकर्ता बनते हैं और जो न्यायसंगत कार्य है उसे करने से न्यायसंगत बनते है।" इस कथन के आलोक में क्या दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है? *
5 points
42. 'Sound is eternal because it is produced' refers to which of the following Hetvabhasa? / ध्वनि शाश्वत है क्योंकि यह उत्पन्न की जाती है' यह कथन निम्न में से किस हेत्वाभास को संकेत करता है? *
5 points

43 . Negative communicators usually express/ नकारात्मक संप्रेषक सामान्यतः व्यक्त करते हैं : 

A. Verbal softness/शाब्दिक माधुर्य 

B. Optimism/आशावाद 

C. Pessimism/निराशावाद 

D. Resentment/अमर्ष 

E. Distrust/अविश्वास 

Choose the correct answer from the options given below: / नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

*
5 points
44. What are the various salient features of formative evaluation? / निर्माणात्मक मूल्यांकन की विविध प्रमुख विशेषताएँ क्या है?

A. It provides feed back to the teachers to use teaching strategies according to the needs of the learners यह शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं के अनुसार शिक्षण रणनीतियों के प्रयोग के लिए अध्यापकों को प्रतिपुष्टि प्रदान करता है। 

B. It helps learners to actively and continuously engage in learning/यह शिक्षार्थियों को अधिगम में सक्रिय और सतत रूप से संलग्न करने में सहायता करता है। 

C. It helps in enhancing the learning abilities of the learner/यह शिक्षार्थियों की अधिगम दक्षता को बढ़ाने में मदद करता है। 

D. It contributes to the overall grading and certification of the learner / यह शिक्षार्थियों के समग्र ग्रेड और प्रमाणन में योगदान करता है। 

E. It 'sums-up' how much a student has learnt over a period of time. / यह शिक्षार्थियों की एक कालावधि में प्राप्त अधिगम का सार प्रस्तुत करता है। 

Choose the correct answer from the options given below: / नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

*
5 points

45. Given below are two statements: 

नीचे दो कथन दिए गए हैं: 

Statement I: University of Punjab at Lahore and University of Allahabad were established during colonial rule in India. 

कथन I : लाहौर स्थित पंजाब विश्वविद्यालय तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना भारत में औपनिवेशिक शासन के दौरान हुई थी। 

Statement II: The main reason of their establishment was the increasing demand in these places for higher education including 'Oriental' as well as modern European education./कथन II उनकी स्थापना का मुख्य कारण इन स्थानों पर 'ओरिएंटल' और आधुनिक यूरोपीय शिक्षा सहित उच्च शिक्षा की बढ़ती माँग थी। 

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below/ उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए

*
5 points
Unseen Passege

Read the passage and answer the questions that follows./गद्यांश को पढ़िए और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

Given the precarious condition of its ground and surface water resources (rivers, stream, lakes, wetlands and reservoirs). India could be a water- scarce country in the next 40 years. With 1,486 cubic meters (~1.5 million liters) of water available per person, per annum, India falls in the water stressed category. A dip below 1000 cubic meters per person, per annum will push it into the water-scarce category. 

The  manner the problem. Central  compounds of water  consumption also Ground Water Board (CGWB) statistics show the indiscriminate use 

of ground water turned 4% of the total 7,089 assessed  units in the country critical in 2022 while 14% were assessed as over-exploited. The situation was worse in  2017 when 17% of the units were over-exploited. Various recharge and conservation efforts have borne fruit but the number of such units remain high in states like Punjab, Rajasthan, Haryana, Delhi, Tamil Nadu and Karnataka. 

In India, 87% of groundwater is extracted for irrigation and experts say excess withdrawal round the year may be the biggest reason for depletion, as the recharge primarily happens in the monsoon. On the other hand encroachment of water bodies and the discharge of untreated waste water into rivers and streams have reduced the surface water resources. 

भारत अपने भू-जल और सतही जल (नदियाँ, जलधाराओं, झीलों, आद्रभूमियों और जलाशयों) की नाजुक स्थिति को देखते हुए, अगले 40 वर्षों में एक जल-अभाव वाला देश बन सकता है। 

प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 1486 घनमीटर (~ 1.5 मिलियन लीटर) की जल की उपलब्धता के साथ, भारत जल-तंगी (अल्पता) की श्रेणी में आता है। 1000 घन मीटर प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष से कम स्तर पर जाने पर यह जल की अत्याधिक कमी की श्रेणी में आ जाएगा। 

जल की खपत का तरीका भी समस्या को अधिक बढ़ा देता है। केन्द्रीय भू-जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) के आँकड़े बताते हैं कि भू-जल के अंधाधुंध प्रयोग से 2022 में देश में कुल आकलित 7086 इकाईयों में से 4% संकटग्रस्त हो गई है जबकि 14% को अति-दोहित के रूप में आकलित किया गया है। 

यह स्थिति 2017 में अधिक बदतर थी जब 17% इकाईयों का अति-दोहन हुआ था। विभिन्न पुनर्भरण और संरक्षण प्रयासों से लाभ हुआ है परन्तु पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में ऐसी इकाईयों की संख्या अधिक बनी हुई है। 

भारत में, 87% भू-जल सिंचाई के लिए निकाला जाता है और विशेषज्ञ कहते हैं कि पूरे वर्ष भर अत्याधिक भू-जल निष्कर्षण, भू-जल का स्तर घटने का सबसे बड़ा कारण है क्योंकि पुनर्भरण प्राथमिक रूप से मानसून में होता है। दूसरी ओर जलाशयों के अतिक्रमण और नदियों और जलधाराओं में अनुपचारित (अपशिष्ट) जल में विसर्जन से सतही जल संसाधनों में कमी आई है। 

46. Identify the factors responsible for depletion of water resources. 

जल संसाधनों के कम होने के लिए उत्तरदायी कारकों को अभिज्ञात कीजिए : 

A. High consumption of water in agricultural sector/कृषि क्षेत्र में जल की अधिक खपत 

B. High consumption of water in Commercial sector वाणिज्यिक क्षेत्र में जल की अधिक खपत 

C. Encroachment of water bodies जलाशयों का अतिक्रमण 

D. Excessive water use in domestic sector घरेलू क्षेत्र में जल का अत्यधिक प्रयोग 

E. Discharge of untreated waste water in rivers and streams. नदियों और जलधाराओं में अनुपचारित अपशिष्ट जल का विसर्जन 

Choose the correct answer from the options given below: 

नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए : 

*
5 points

47. India will become water-scarce country if the availability of water per person per annum falls below/भारत जल-अभाव वाला देश हो जाएगा यदि प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष जल की उपलब्धता निम्न से कम हो जाती है : 

*
5 points

48. In the year 2022 how many units of water assessed by CGWB were found to be over- exploited?/वर्ष 2022 में, सी जी डब्ल्यू बी द्वारा कितनी जल इकाइयों का आकलन अति-दोहित इकाइयों के रूप में किया गया है? 

*
5 points

49. Assuming that the total number of group water units assessed by CWGB in the year 2017 and 2022 were same (i.e., 7089). When the difference between exploited units in 2017 and 2022?

मान लीजिये कि वर्षों 2017 और 2022 जी आकलित भू-जल इकाईयों की कुल संख्या समान (अर्थात् 7089) थी, तो 2017 और 2022 में अति दोहित इकाईयों की संख्या के बीच कितना अंतर है? 

*
5 points

50. Which of the following states have been foun to have high number of over exploited units o ground water? 

निम्नलिखित में से कौन-कौन से राज्यों में भू-जल के अति-दोहन की गई इकाईयाँ अधिक संख्या में पाई गाः है? 

A. Rajasthan and Delhi/राजस्थान और दिल्ली 

B. Punjab & Haryana / पंजाब और हरियाणा 

C. Uttar Pradesh/उत्तर प्रदेश 

D. Tamil Nadu & Karnataka तमिलनाडु और कर्नाटक 

E. Madhya Pradesh/मध्य प्रदेश 

Choose the correct answer from the options given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

*
5 points
Submit
Clear form
This content is neither created nor endorsed by Google. Report Abuse - Terms of Service - Privacy Policy