गीता जयन्ती उत्सव आयोजन पंजीकरण फॉर्म - 2024

गीता जयन्ती के अत्यंत पावन अवसर पर देश-विदेश में अनेक स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ विराट रूप में भगवद्गीता के यशगान हेतु "गीता जयन्ती महोत्सव-2024" मनाया जाये ऐसी गीता परिवार की योजना है।

अपने ग्राम/नगर/आवास/प्रतिष्ठान/मंदिर आदि पर गीता जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु शीघ्र ही फॉर्म भरें। अध्याय पठन हेतु आपको ऑडियो भी उपलब्ध करवायी जायेंगी जिसका प्रयोग कर सभी सुमधुर लय में गीता अध्यायों का पठन कर सकें।

🛑 ध्यान रहे यह फॉर्म केवल जो अपने स्थान पर गीता जयन्ती का आयोजन करना चाहते हैं वही भरें। जो प्रतिभागिता करना चाहते हैं उन साधकों हेतु शीघ्र ही दूसरा लिंक आयेगा।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें -

9421385668 | 9987616356

9893839549 | 9212285139

कब? कहां? कैसे?

दिनाँक एवं समय : 26 नवंबर 2024 से 11 दिसम्बर 2024 तक किसी भी अनुकूल समय पर।

स्थल चयन: घर का हॉल, सोसाइटी हॉल, मंदिर, पार्क, सभागृह, ऑफिस, स्कूल, संस्था इत्यादि में।

प्रतिभागी संख्या: 15-20 से लेकर 200-300 सज्जनों तक। (अपने परिजन, इष्ट-मित्र, पड़ोसी, सोसायटी/कॉलोनी सदस्य इत्यादि)

विशेष बात

आयोजन स्थलों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जायेगी। जिससे आयोजन स्थल के निकट के साधक भी उन कार्यक्रमों में सम्मिलित हो सकें।

आयोजन के पश्चात फ़ोटो व अन्य आवश्यक सूचनायें भेजकर गीता परिवार की ओर से अभिनंदन पत्र भी प्राप्त किया जा सकेगा।

कार्यक्रम नियोजन कैसे करें?

🪔 उपक्रम - 1: गीताजी का सामूहिक पारायण व आरती(कम से कम 2 अध्याय या संपूर्ण 18 अध्याय) (पारायण आ. सुवर्णा मालपाणी जी के ऑडियो के साथ भी किया जा सकता है)

🪔 उपक्रम - 2 गीता यात्रा

🪔 उपक्रम - 3: कौन बनेगा गीता - ज्ञानपति

🪔 उपक्रम - 4: रंग भरो प्रतियोगिता

🪔 उपक्रम - 5: गीताजी पर 3 से 4 मिनट का नाट्य मंचन

🪔 उपक्रम - 6: गीता चिंतन (विषयानुसार)

🪔 उपक्रम - 7: गीता कंठस्थीकरण किये हुए साधकों द्वारा गीता पाठ एवं सम्मान

🪔 उपक्रम - 8: अन्य जो भी आप कर सकते हों या करना चाहते हों।

नोट : कार्यक्रम में समय की उपलब्धता एवं आयोजकों की अनुकूलता अनुसार इसमें क्रम संख्या 2 से 8 तक अन्य वैकल्पिक उपक्रम भी सम्मिलित किये जा सकते हैं। उपक्रम 1 अनिवार्य है।

गीता परिवार द्वारा उपलब्ध सहायता सूची:_

1. सुमधुर संगीतमय गीता पाठ हेतु अध्यायों / गीता आरती की ऑडियो।

2. PDF इत्यादि

3. गीता ज्ञान प्रतियोगिता हेतु प्रश्नावली/चित्र इत्यादि

4. गीता परिवार द्वारा कल्याणमय सम्बोधन प्रपत्र

5. बैनर डिजाइन इत्यादि।

नोट : सभी सामग्री digital स्वरूप में प्रदान की जावेगी।

Email *
PRN
Name / नाम  *
Introduction / परिचय *
Supporting Organisation if any / सहयोगी संस्था यदि कोई हो तो 
Contact Number / संपर्क सूत्र  *
Alternate Number / अन्य संपर्क सूत्र
Program Date / कार्यक्रम दिनाँक  *
Program Time IST / कार्यक्रम समय  *
Expected attendees / प्रतिभागियों की अपेक्षित संख्या *
Place / स्थान *
Complete Address  / पूरा पता  *
Please write down complete program venue address. After finalisation Venue, Organiser and their number will be shared on Geeta Jayanti Website, So members of Learngeeta & Geeta Pariwar, living near venue can join the event. / कृपया कार्यक्रम स्थल का पूरा पता लिखें, कार्यक्रम निश्चित होने के पश्चात् आपका नाम एवं नंबर गीता जयंती के पोर्टल पर डाला जायेगा जिससे लर्नगीता एवं गीता परिवार के अन्य सदस्य आपसे संपर्क करके कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकें। यह पोर्टल पर डालने से पूर्व तक बदला भी जा सकता है। 
Country / देश  *
राज्य / STATE *
City / शहर  *
Pincode / पिनकोड *
Venue Publish on site *
A copy of your responses will be emailed to the address you provided.
Submit
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
reCAPTCHA
This content is neither created nor endorsed by Google.