नवरात्रि संबंधी प्रश्‍नोत्तरी
प्रश्नोत्तरी सुलझाने के पूर्व आगे दी गई सूचनाएं पढें

१. २५ प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है ।
२. सभी प्रश्नों के उत्तर देने के उपरांत नीचे दिए 'submit' बटन पर क्लिक करें
३. प्रश्नों के उत्तर उचित या अनुचित है, यह जानने के लिए 'view score' क्लिक करें ।
Sign in to Google to save your progress. Learn more
आपका नाम *
आपकी आयु *
१. नवरात्रोत्‍सव मनाने का मूल उद्देश्‍य क्‍या है ? *
1 point
२. किस असुर से देवी ने नौ दिन युद्ध किया ? *
1 point
३. श्रीराम के हाथों रावण का वध हो, इस उद्देश्‍य से किसने श्रीराम को नवरात्रि का व्रत करने के लिए कहा ? *
1 point
४. नवरात्रि में किस दिन कौनसी देवी की उपासना करते हैं ? *
3 points
Captionless Image
श्री महासरस्‍वती
श्री महाकाली
श्री महालक्ष्मी
पहले तीन दिन
अगले तीन दिन
अंतिम तीन दिवस
५. आश्‍विन शुक्‍ल दशमी को मनाए जानेवाले विजयोत्‍सव को क्‍या कहते हैं ? *
1 point
६. नवरात्रि में प्रतिदिन किस पोथी का पाठ करते हैं ? *
1 point
Captionless Image
७. पांडवों ने अज्ञातवास के समय कांगडा (हिमाचल प्रदेश) में एक रात में कौन सी देवी का मंदिर बनाया ? *
1 point
Captionless Image
८. देवी की आरती कैसे करनी चाहिए ? *
1 point
९. गरबा नृत्‍य का मूूल उद्देश्‍य साध्‍य होने हेतु कौनसे गीत गाने चाहिए ? *
1 point
Captionless Image
१०. डांडिया नृत्‍य करते समय कौनसा उद्देश्‍य होना आवश्‍यक है ? *
1 point
११. वर्तमान में नवरात्रोत्‍सव जैसे उत्‍सवों का अधिकाधिक उपयोग किसलिए होना चाहिए ? *
1 point
१२. दशहरा किसका प्रतीक है ? *
1 point
१३. दशहरे पर किस वृक्ष के पत्ते ‘स्‍वर्ण’ के प्रतीक स्‍वरूप बांटते हैं ? *
1 point
१४. देवी सती के कलेवर के कितने अवयवों द्वारा शक्‍तिपीठों की निर्मिति हुई ? *
1 point
१५. ज्ञान और कला प्रदान करनेवाली देवी कौन हैं ? *
1 point
१६. श्री दुर्गामाता का वाहन क्‍या है ? *
1 point
१७. देवी लक्ष्मी का आसन क्‍या है ? *
1 point
१८. सरस्‍वती देवी का तत्त्व आकृष्‍ट करनेवाला रंग कौनसा है ? *
1 point
१९. सरस्‍वती देवी के हाथ में जो ग्रंथ है, वह किसका प्रतीक है ? *
1 point
२०. देवी की पूजा के लिए कौनसे इत्र का उपयोग करें ? *
1 point
२१. देवी और उनके कार्य  का मेल बनाएं ! *
2 points
संकटनिवारण
पालन-पोषण
सृष्टिनिर्मिति
श्री महासरस्वती
श्री महालक्ष्मी
२२. सरस्‍वती देवी के हाथ की जपमाला किसका प्रतीक है ? *
1 point
२३. आगे दिए गए शक्‍तिपीठों में देवी और उनके शक्‍तिपीठ का मेल बनाएं ! *
3 points
Captionless Image
बीरभूम (बंगाल)
बलुचिस्‍तान (पाकिस्‍तान)
त्रिपुरा
हिंगलाजमाता
श्री त्रिपुरसुंदरी देवी
श्री तारादेवी
२४. कालीमाता की उपासना करनेवाले महान संत *
1 point
२५. स्‍वराज्‍य संस्‍थापना के लिए श्री भवानीमाता का आशीर्वाद किसे मिला था ? *
1 point
Submit
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google.