About Bhavishyam
भविष्यम सिर्फ एक संस्था नहीं है । यह एक आध्यात्मिक , धार्मिक , आत्मिक और देशहित सोच है । आज भविष्यम संस्थान सतत रूप से श्री आशीष पाटनी जी के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से देश विदेश के सैकड़ों , हजारों लोगों को वैदिक समाधान ,सात्विक ज्ञान और मंत्र शक्ति के माध्यम से एक बेहतर भविष्य देने की कोशिश कर रहा है । भविष्यम शासन द्वारा रजिस्टर्ड संस्थान है । ISO 9001:2015 सर्टीफाईड है । भविष्यम ऑनलाइन शिक्षा के द्वारा देश विदेश के लोगो को मन्त्र शक्ति , धर्म शक्ति और वैदिक ज्योतिष मे पारंगत कर रही है ।
उद्देश्य - भारतीय संस्कृति , सदियो पुराने लिखे गये शास्त्रों मे छिपे ज्ञान को , मन्त्र शक्ति को , साधु सन्तो-ज्ञानियो की बताई ग्रह गणना को वर्तमान परिदृश्य मे लागू कर इसको जन जन तक , युवाओं तक सरल भाषा मे पहुचाना है। संदेशों , लेखन , वीडियो , वेबिनार , प्रत्यक्ष मंच के माध्यम से हम सभी के जीवन में आने वाले तनाव , डिप्रेशन , कष्ट , नकारात्मकता और असफलता को कम करना है ।
भविष्यम के संस्थापक - भविष्यम के संस्थापक और प्रणेता श्री आशीष पाटनी जी है जो 2 बार मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किये गये है । आप छत्तीसगढ़ प्रदेश के माने हुए उद्योगपति , समाज सुधारक , दान दाता और समाज के प्रख्यात विचारक है । गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त करने वाली संस्था के कोर सदस्य है। भविष्यम की कोर टीम में देश के जाने माने उद्योगपति, ज्ञानी , आचार्य , समाजसेवक , लेखक , राजनीतिज्ञ , मोटिवेशनल स्पीकर , शिक्षाशास्त्री , साधु सन्त , तपस्वी शामिल है। भविष्यम टीम को मन्त्र , शिक्षा , हर्बल अनुसंधान और सेवा के लिये देश और विदेश के कई पुरस्कारो से नवाज़ा गया है। हमारे देश को इस क्षेत्र मे पुन: विश्व गुरु बनाने और भविष्यम के विशेष ज्ञान और शोध को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आप सभी का सहयोग और विश्वास अनिवार्य है ताकी ये प्राचीन धर्म ज्ञान , मन्त्र ज्ञान ,वैदिक ज्योतिष, आयुर्वेद , आध्यात्म , हर्बल ज्ञान फिर से अपनी प्रतिष्ठा पा सके और फिर से समाज की मुख्य धारा मे शामिल हो जाये।