All in One ( MCQs for Class 4 )
कक्षा- चतुर्थ
कक्षाचार्य - पार्थ सारथी साउ के द्वारा निर्मित प्रश्न पत्र। यह प्रश्न पत्र सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की कक्षा चतुर्थी में पढ़ने वाले भैया बहनों के लिए है। इस प्रश्न पत्र में सभी विषयों के 10-10 प्रश्न, कुल 70 प्रश्न हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है । कुल अंक 140 जिसमें सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है । सर्वप्रथम अपना नाम और क्रमांक लिखना तथा अपने खंड का चयन करना अनिवार्य है। उसके पश्चात Next में दबाकर प्रश्नों के पृष्ठ पर जाएँ ।प्रत्येक विषय का उत्तर देने के बाद Next में दबाकर अगले विषय के प्रश्नपत्र में जाना है। सभी प्रश्नों का उत्तर देने के बाद Submit करें। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि भैया- बहन प्रश्नों का उत्तर स्वयं दें । उत्तर Submit करने के बाद आप VIEW SCORE पर दबाकर अपना Score जान सकते हैं।