"BEST STUDENT" SELF TEST ONLINE EXAMINATION - 2022
# यह ऑनलाइन सामान्य ज्ञान परीक्षा स्टूडेंट्स को बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ली जा रही है। इस सामान्य ज्ञान परीक्षा में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागी स्टूडेंट्स (कक्षा - 1 से मास्टर डिग्री) को सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे।
# परीक्षा मे 30 प्रश्न पूछे गए हैं, इस परीक्षा का पूर्णांक 100 अंक है। कृपया झूठे अथवा बनावटी जवाब न दें क्योंकि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी को सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे।
# गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
# प्रत्येक प्रश्न के लिए उनके अंकों का भार उसके गुणवत्ता के आधार पर है।
# परीक्षा तिथि - 20 फ़रवरी 2022 को परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागी को ही सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे।
# एक से अधिक बार परीक्षा में शामिल होने पर भी प्रथम प्रयास की परीक्षा को ही वैध माना जायेगा।