हमलोगों ने जो सहारा इंडिया फर्जीवाड़े का आंदोलन पटोरी में शुरू किया था। उसका पुरे देश में व्यापक असर पड़ा। आपलोगों ने हमारे एक आह्वान पर न केवल सहारा इंडिया के नाम पर पैसा जमा करना बंद किया, बल्कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश एक अनुसार सेन्ट्रल रजिस्ट्रार (कॉपरेटिव सोसाइटी) के पास क्लेम भी किया।
जिसके बाद भी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है। अब समय आ गया है कि हम पुरे देश के जामकर्ताओं को एक होकर आवाज बुलंद करना होगा। जिसके लिए आप अपना डिटेल दें ताकि हम आगे की रणनीति के लिए आपसे सम्पर्क कर सकें।
Note: आपका सहारा इंडिया में पैसा फंसा है तो हर अपडेट्स के लिए से जुड़े रहें -
WorkerVoice.in (Blog/Facebook/Youtube)
हम पिछले कई साल से गरीब मजदूरों के लिए निस्स्वार्थ भाव से लगातार काम कर रहे हैं
। आप हमारे ब्लॉग के About पेज देख सकते हैं। हम अपनी मुहीम को जारी रखने के लिए आपकी सहायता की जरूरत है। जिससे हम बिना किसी से डरे, बिना झुके आपके लिए लड़ सकें।
आर्थिक मदद करें-
Ac Name- Worker Voice
A/C- 110093782707
Canara Bank, Mayur Vihar - 2
IFSC- CNRB0001956