मिशन प्रेरणा की ई- पाठशाला 2. 0 प्राध्यानध्यापक का फीडबैक - November
सभी ARP और प्रधानाध्यापक विशेष ध्यान दें-

ARP के लिए निर्देश-

मिशन प्रेरणा की ई- पाठशाला के सुचारु क्रियान्वन हेतु शिक्षक फीडबैक लेना आवश्यक है।  इसी को ध्यान में रखते हुए आप अपने जनपद या ब्लॉक में निम्नलिखित तरीके से फीडबैक लेंगे-
1) अपने ब्लॉक के हर प्रधानाध्यापक के साथ इस फॉर्म का लिंक साझा करें
2) लिंक साझा करने लिए इससे प्रत्येक ब्लॉक के ग्रुप में भेजें
3) लिंक भेजने के बाद, ब्लॉक के जिस भी स्कूल से आप जुड़े हैं, या फिर प्रधानाध्यापक से परिचित हैं, उन्हें लिंक से फॉर्म भरने को कहें

प्रधानाध्यापक के लिए निर्देश-

1) फॉर्म के दो भाग है और और उनमे अलग अलग प्रश्न हैं, आपने सभी का उत्तर देना है
2) फॉर्म में पूछे गए प्रश्न को ठीक से पढ़ले और फिर उसका उत्तर दें
3) फॉर्म भरते समय आप अपने स्कूल के अध्यापकों की भी सहायता ले सकते हैं
4) फॉर्म भरते हुए यदि किसी परसशनी का अनुभव हो तो आप ARP को फ़ोन करें
आपका नाम *
आपका जनपद *
आपके विद्यालय का नाम *
आपके विद्यालय का UDISE कोड *
किस प्रकार का विद्यालय है?
Clear selection
आपके विद्यालय में बच्चों की कुल संख्या ? *
Next
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This form was created inside of Samagra Governance. Report Abuse