सेरेनिटी सरेंडर हीलिंग
हम आत्मा के रूप में विकास के कई चरणों के माध्यम से इस अवतार में अपना रास्ता बना चुके हैं। आत्मा ने हमेशा अब तक के विभिन्न जीवन चरणों में प्राप्त ज्ञान को आगे बढ़ाया है। यह ज्ञान क्षणिक है और प्राप्त हर नया ज्ञान पुराने को नया पहलू देता है। इस शाश्वत यात्रा में हमने केवल अनुभव की तलाश की और वह अनुभव उस क्षण में हमारा ज्ञान बन गया।
हमारा अनुभव उन पलों में बनी धारणाओं पर आधारित है। ये अनुभव हमारी आत्मा में गहराई से होते हैं। प्रत्येक अनुभव, प्रतिक्रिया और क्रिया जो हम वर्तमान जीवन में करते हैं, हमारे पिछले जीवन चरणों में उसकी जड़ें हैं।
पृथ्वी पर वर्तमान युग हमारे अस्तित्व के सत्य की प्राप्ति का युग है, अर्थात हम प्रेम स्वरुप हैं । इस समय, हमने अपने अस्तित्व के इस सत्य को पहचानने के लिए चुना है।
सेरेनिटी सरेंडर हीलिंग श्रीमती शिवि दुआ द्वारा लाया गया हीलिंग सिस्टम है। जीवन की विभिन्न समस्याओं की जड़ हमारे अंतर्मन की गहराई मे होती हैं जिसका सम्बन्ध हमारे कई पूर्वजन्मों से हो सकता है।
हीलिंग सेशन १-२ घंटे का होता है और उसका सारांश ईमेल पर भेज दिया जाता हैं।
*यदि एक छोटे बच्चे या एक गंभीर रोगी को हीलिंग की आवश्यकता होती है जो सहमति नहीं दे सकता है, तो, माता-पिता में से किसी एक (बच्चे के मामले में) या, देखभाल करने वाले (रोगी के मामले में) को हीलिंग के लिए सहमति देना होगा।
* हीलिंग सेशन की सभी जानकारी गोपनीय रहते हैं।
धन्यवाद,
अनुरोध।
* Required
Email address
*
Your email
आप हीलिंग किस व्यक्ति के लिए चाहते हैं ?
*
अपने लिए
दूसरे के लिए
जिस वयक्ति की हीलिंग होनी है उसका नाम बताएं
*
Your answer
जो व्यक्ति हीलिंग के लिए फॉर्म भर रहा है उसका नाम
यदि हीलिंग किसी और वयक्ति के लिए करनी है अन्यथा इस प्रश्न का उत्तर न दें
Your answer
जिस व्यक्ति की हीलिंग होनी है उसकी आयु
*
Your answer
जिस व्यक्ति की हीलिंग होनी है वह
*
स्त्री
पुरुष
अन्य
देश / राज्य / शहर का नाम
*
जिस व्यक्ति की हीलिंग होनी है उसकी जानकारी दीजिये ।
Your answer
मोबाइल नंबर/ वाट्स एप नंबर
*
जो व्यक्ति इस फॉर्म को भर रहा है उसकी जानकारी दीजिये
Your answer
समस्या का विवरण
*
विस्तार से समस्या लिखिए और यदि ज्ञात हो तो समस्या से जुडी पिछली जानकारी दीजिये
Your answer
मुझे हीलिंग प्रक्रिया की पूरी जानकारी है और मैं हीलिंग के लिए सहमत हूँ
*
हाँ
नहीं
भारत मे फीस - रु. 5000 .00 प्रति सेशन
*
पेटीएम यू पी आई / गूगल पे / नेट-बैंकिंग। फ़ोन नंबर 9560400863 . नेट-बैंकिंग के लिए अकाउंट नंबर के लिए फ़ोन कीजिये। फीस देने के बाद व्हाट्स एप्प पर या
krisa.advisor@gmail.com
मैसेज कीजिये या यहाँ पर पेमेंट की जानकारी दीजिये। फीस अग्रिम देय है एवं नॉन-रिफंडेबल है।
Your answer
विदेश मे फीस - $100 USD प्रति सेशन
फीस की अग्रिम इनवॉइस paypal से भेजी जाएगी। फीस नॉन रिफंडेबल है।
Your answer
हीलिंग सेशन का टाइम और दिन आपसे बात करके निर्धारित किया जाएगा। सेवा चुनने के लिए धन्यवाद |
A copy of your responses will be emailed to the address you provided.
Submit
Never submit passwords through Google Forms.
reCAPTCHA
Privacy
Terms
This content is neither created nor endorsed by Google.
Report Abuse
-
Terms of Service
-
Privacy Policy
Forms