SafeCircle is a secure, trusting space for survivors of violence and trauma.
Please do join us in sharing and learning. This is a non-judgemental listening circle for survivors to share their experiences, learn from others and know that they are not alone. We are facilitating a safe community space where we can seek to find solutions through sharing, listening and offering insights. Please note it is not a therapy session nor is it an SOS solution.
An online SafeCircle will be held on a virtual platform every 4th Friday of the month from 3-5 pm IST.
We request you to kindly fill the form below, so that our team can contact you and provide further login details.
The personal information you share will not be provided to any third party and is meant only for internal purposes at Red Dot Foundation.
Should you have any queries do not hesitate to contact us at
info@reddotfoundation.org
सेफ सर्कल एक सुरक्षित और विश्वासजनक जगह है उन लोगों के लिए जो हिंसा या सदमे से जूझ रहे हो या उभर रहे हों।
सेफ सर्कल में आपका स्वागत है, अपनी बात रखने के लिए या कुछ नया जानने के लिए। यह एक निष्पक्ष और गैर आलोचनात्मक जगह है जहाँ आप अपने अनुभव साझा कर सकते है, दूसरों के अनुभवों से सीख सकते और आप ये जानेंगे कि आप अकेले नहीं है। हम एक सुरक्षित सामुदायिक जगह बनाने की और अग्रसर हैं जहाँ हम बताकर, सुनकर और विचार रखकर मसलों का हल ढूंढ़ सकते हैं। कृप्या ध्यान दें कि ये ना ही थेरेपी सेशन है ना ही SOS.
ये ऑनलाइन सेफ सर्कल हर महीने के 4th शुक्रवार को 3-5 pm IST ज़ूम पर आयोजित किया जाता है।
इसमें हिंसा लेने के लिए कृप्या ये फॉर्म भरें। हमारी टीम आपको सम्पर्क करेगी।
जो निजी जानकारी आप यहाँ बताएंगे वो किसी तीसरी पार्टी को नहीं दी जाएगी और सिर्फ रेड डॉट फाउंडेशन के आतंरिक उपयोग के लिए उपयोग की जाएगी।
अगर आपको कुछ और सवाल पूछने हो तो info@reddotfoundation.org पर संपर्क करें।