विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड, प्रवेशोत्सव 2021
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग के निर्देशों पर सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि, अनामांकित एवं ड्रॉपआउट बच्चों एवं कोविड-19 के कारण प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने हेतु 14 सितम्बर तक सभी विद्यालयों में  प्रवेश उत्सव अभियान आयोजित किया जा रहा है.  प्रत्येक बच्चा विद्यालय पहुंचे और विशेषरूप से सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ोतरी हो इसके लिए  अधिकारियों, संस्थाध्याक्षों और शिक्षकों के बीच जिम्मेदारी तय की गई है। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत विभागीय उपलव्धियों के साथ साथ सरकारी वियालयों में मिलने वाली सुविधाओं का प्रचार प्रसार भी किया जाना है. इसी उद्देश्य के साथ अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल द्वारा समस्त राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रचार प्रसार के लिए Online poster and banner making program आयोजित किया जा रहा है. कृपया यहाँ मांगी गयी सभी सूचनाएं ध्यानपूर्वक व सावधानी से दर्ज करें.
विद्यालय का पूरा नाम लिखें *
यहाँ अपने विद्यालय का पूरा नाम अंग्रेजी अथवा हिंदी में लिखें. आपके द्वारा यहाँ दर्ज नाम ही बैनर पर प्रिंट हॉग.  उदाहरण 1- Govt. Primary School Balama, Block- Chamba / राजकीय प्राथमिक विद्यालय बालमा, विकासखंड चंबा. उदाहरण 2- Govt. Inter College Nagni, Block Chamba / राजकीय इंटर कॉलेज नागनी, विकासखंड चंबा
जनपद का पूरा नाम लिखें *
 अंग्रेजी या हिंदी में केवल जनपद का नाम दर्ज करें.
अपना नाम, पदनाम और मोबाइल नम्बर यहाँ लिखें *
बैनर हेतु यहाँ अपना नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें. उद्दाहरण- Dinesh Singh Negi, Asst. Teacher  Mobile No. 941200000/ दिनेश सिंह नेगी, सहायक अध्यापक, मोबाईल न.  941200000
Next
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google.