BACHELOR OF ARTS THIRD YEAR
1. परीक्षा परिणाम अथवा व्यक्तिगत विवरण से सम्बंधित किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु परीक्षा परिणाम की घोषणा के 21 दिनों के भीतर examjvbi@gmail.com/9462658601 पर अथवा व्यक्तिशः अपनी आपत्ति साक्ष्यों सहित दर्ज करावें। 21 दिनों के उपरान्त कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं कि जाएगी। समय उपरान्त अंकतालिका में व्यक्तिगत विवरण संशोधन हेतु 500/- एवं उपाधि में 1000/- शुल्क देय होगा।
2. पुर्नमूल्यांकन हेतु परीक्षा परिणाम की घोषणा तिथि से 21 दिन के भीतर आवेदन किया जा सकता है। नियत तिथि पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा।