कैंपस सूचना   - शासकीय संभागीय आई.टी.आई. ग्वालियर (म.प्र.) 16 अगस्त 2022 , दिन - मंगलवार, सुबह-10:30 बजे से 200 पदों के लिए
शासकीय संभागीय आई.टी.आई. ग्वालियर (म.प्र.) 16 अगस्त 2022 , दिन - मंगलवार, सुबह-10:30 बजे से ITI ( Male & Female ) ( Pass or result awaited ) के लिए 200 पदों के लिए NEEM ट्रेनी ( 3 Years ) हेतु  Tata Motors - Sanand Gujarat  (NTTF) द्वारा  कैंपस है | जिन आवेदकों का चयन इससे पूर्व के ड्राइव में ( जेसीबी इंडिया लिमिटेड , श्रीराम पिस्टन एवं रिंग्स लिमिटेड , रॉकमैन इंडस्ट्रीज , जमना ऑटो इंडस्ट्रीज , Aprentice Mela ,सुजुकी मोटर इत्यादि में हो चुका है वे इस ड्राइव में पात्र नहीं हैं अत: आवेदन नहीं करें )
Qualification -ITI ( Pass or result awaited ) – Electrician , Electronics Mechanic ,Turner ,Fitter ,Machinist ,RAC ,  MMV , Draughtsman Mechanical , . ITI ( 1 year ITI trades can participate if 2th pass )- Welder , Foundryman , Diesel Mechanic , Tractor Mechanic , PPO  .
Documents required - Aadhar Card , All Marksheets and Certificates ,
Age limit 18 – 23 years ,
CTC - Rs.12,850/- ( for full attendance )
Other facilities - Working Lunch, Transportation, Insurance – Rs.7.5 lacs, plus Mediclaim – Rs.1 lac, Uniform, Shoes, PPE Kit, Weekly Holiday, Company approved holidays, monthly once Casual Leave.
Above all – Certificate by NTTF. Free“Diploma in Manufacturing Technology”(Above Certificates will be issued under NEEM scheme. NEEM is an AICTE program. Certificates will be issued by NTTF) 
Selection Process - Test + Interview + Medical + Document Verification for Final .
ऑनलाइन निःशुल्क पंजीयन लिंक https://forms.gle/mg5uGJNgGtmFWqN16 एवं जानकारी लिंक shorturl.at/LMNP8 है |
भागीरथ अग्निहोत्री
ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी (जोनल )
शासकीय संभागीय आई.टी.आई. ग्वालियर (म.प्र.) निर्देश :- 
1. सभी आवेदको के लिए मास्क पहनना , सामाजिक दूरी एवं कोविड-19 गाइड लाइन का पालन अनिवार्य  है |
2. सभी आवेदक फॉर्मल वेश भूषा में ही सम्मिलित होंगे | लोअर , टीशर्ट ,एवं चप्पल में आने वाले आवेदकों को अनुमति नहीं दी जाएगी |
3. कैम्पस दिनांक को भवन के मुख्य द्वार पर लगाये गए QR कोड के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होगी |
4. निर्देशों की अवहेलना करने पर कैंपस से बाहर कर दिया जायेगा |
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें
भूपेन्द्र कुमार
नोडल अधिकारी
शासकीय संभागीय आई.टी.आई. ग्वालियर (म.प्र.)
Sign in to Google to save your progress. Learn more
किसी अन्य पात्र परिचित को लिंक share करने के लिए QR कोड
आवेदक का नाम / Name of Applicant *
पिता का नाम / Fathers Name *
पुरुष/ महिला  ( दोनों पात्र हैं , कंपनी में महिलाओं की कार्यस्थल में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं ) *
गृह जिला / Home District *
जन्म तिथि / Date of Birth ( 01.09.2022 को 23 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए) *
01.09.1999 एवं 01.09.2004 के मध्य का होना चाहिए 
MM
/
DD
/
YYYY
व्यवसाय / Trade *
आईटीआई उत्तीर्ण होने का वर्ष / ITI Passing Year *
आईटीआई का नाम / Name of ITI *
आईटीआई का प्रकार / Type of ITI *
आईटीआई के जिला  का नाम / Name of District of ITI *
आधार  नंबर ( यदि है तो ) / Aadhar (UID) No  
मोबाइल नम्बर / Mobile Number *
वैकल्पिक मोबाइल नम्बर / Alternate Mobile Number
e-mail address / ई-मेल एड्रेस
इस ड्राइव से पहले किसी ड्राइव में चयन हुआ लेकिन जॉइन नहीं किया है,  कंपनी का नाम 
आपको इस कैम्पस ड्राइव के बारे में जानकारी कहाँ से प्राप्त हुई *
Required
कैम्पस ड्राइव में निम्नानुसार निर्देश मुझे ज्ञात है एवं इनका मै पालन करूंगा
*
Required
Submit
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google. Report Abuse - Terms of Service - Privacy Policy