JavaScript isn't enabled in your browser, so this file can't be opened. Enable and reload.
वरिष्ठ अध्यापक सामान्य ज्ञान टेस्ट सीरीज
* Indicates required question
Email
*
Your email
YOUR NAME
*
Your answer
DISTRICT NAME
*
Your answer
1. भारत की प्रथम राष्ट्रीय वन नीति कब जारी की गई -
*
2 points
1894 ई.
1994 ई.
1930 ई.
1899 ई.
2. निम्न में से किस जिले में सबसे कम वन पाये जाते है-
*
2 points
उदयपुर
प्रतापगढ़
जैसलमेर
चित्तौडगढ़
3. राजस्थान की पहली बाघ परियोजना 'रणथम्भौर बाघ परियोजना' को कब प्रारंभ किया गया-
*
2 points
1 अप्रेल 1983
1 अप्रेल 1973
1 अप्रेल 1993
1 अप्रेल 1999
4. ढाक पलास वन जो जंगल की ज्वाला के नाम से प्रसिद्ध हैं। ये मुख्यत कहां पाए जाते हैं-
*
2 points
सवाई माधोपुर
उदयपुर
राजसमंद
भीलवाड़ा
5. 24वें जैन तीर्थंकर भगवान महावीर को किस वृक्ष के नीचे केवल यह ज्ञान की प्राप्ति हुई थी-
*
2 points
खेजड़ी
पीपल
आम
साल
6. 'मींझर' नामक कविता खेजड़ी वृक्ष का चित्रण करती हैं। यह कविता किस कवि द्वारा रचित हैं-
*
2 points
केसरी सिंह बारहठ
कवि मार्ग
कन्हैयालाल सेठिया
शिवदास गाढण
7. भारत सरकार द्वारा खेजड़ी वृक्ष पर 60 पैसे का का डाक टिकट कब जारी किया गया-
*
2 points
5 जून 1988
5 जून 1970
5 जून 1980
5 जून 1985
8. शुष्क सागवान वन राज्य के कुल वन क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में विस्तृत हैं-
*
2 points
10.12%
15.85%
6.86%
30.80%
9. 'आदिवासियों का कल्पवृक्ष' के नाम से जाना जाता है-
*
2 points
पलास
महुआ
तेंदू
खेजड़ी
10. अशोक विहार मृग वन राज्य के किस जिले के अंतर्गत आता है-
*
2 points
जोधपुर
चुरु
हनुमानगढ़
जयपुर
11. ISFR 2021 के अनुसार अभिलेखित वन क्षेत्र की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है-
*
2 points
7वाँ
5वाँ
10वाँ
6वाँ
12. एशिया में पक्षियों की सबसे बड़ी प्रजनन स्थली किस राष्ट्रीय उद्यान को माना गया है-
*
2 points
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
केवला देवी राष्ट्रीय उद्यान
मरु राष्ट्रीय उद्यान
उपर्युक्त सभी
13. सोयाबीन उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है-
*
2 points
पहला
तीसरा
दूसरा
चौथा
14. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य का पहला कृषि बजट कब पेश किया-
*
2 points
2019
2020
2022
2018
15. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना किस राज्य से प्रारंभ की गई-
*
2 points
मध्य प्रदेश
झारखंड
उत्तर प्रदेश
राजस्थान
16. राज्य में बंजर व व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में है-
*
2 points
बीकानेर
बाड़मेर
चूरू
जैसलमेर
17. राजस्थान में दालों में सर्वाधिक उत्पादन किस का है-
*
2 points
मोठ
उड़द
चना
मूंग
18. निम्न में से मेहंदी का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है-
*
2 points
नागौर
जोधपुर
बाड़मेर
चुरु
19. राजस्थान में जोजोबा का पौधा सर्वप्रथम काजरी (जोधपुर) द्वारा इजरायल से कब लाया गया-
*
2 points
1951
1950
1960
1965
20. निम्न में से खरबूजे का प्रमुख उत्पादन किस जिले में होता है-
*
2 points
बाड़मेर
सिरोही
जोधपुर
जालौर
21. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्थित हैं-
*
2 points
बाड़मेर
श्रीगंगानगर
बीकानेर
जयपुर
22. एशिया का सबसे बड़ा फार्म केंद्रीय कृषि फार्म सूरतगढ़ (गंगानगर) की स्थापना कब की गई-
*
2 points
1955
1950
1958
1956
23. शीतोष्ण चक्रवात के संदर्भ में कौन सा कथन असंगत है-
*
2 points
वायु दाब प्रवणता हल्की होती है।
यह हजारों वर्ग किमी में फैले होते हैं।
यह शीत ऋतु में अधिक उत्पन्न होते हैं।
यह प्राय जल पर ही उत्पन्न होते हैं।
24. ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी तट के समीप उत्पन्न उष्णकटिबंधीय चक्रवात कौन सा है-
*
2 points
टायफून
हरिकेन
विली विलीज
टोरनेडो
25. सबसे पहले वायुदाब मापने का यंत्र टॉरिसेली ने कब बनाया था-
*
2 points
1774 ई.
1643 ई.
1883 ई.
1600 ई.
26. दिन में समुद्र से स्थल की ओर चलने वाली हवा को क्या कहा जाता है-
*
2 points
पछुआ पवन
मानसूनी पवन
स्थल समीर
जल समीर
27. दक्षिण अफ्रीका में चलने वाली गर्म हवा को क्या कहा जाता है-
*
2 points
बर्ग
सीस्टन
बाइस
यामो
28. समुद्र तल से ऊंचाई बढ़ने के साथ वायुदाब-
*
2 points
बढ़ता है
घटता है
अपरिवर्तित रहता है
पहले बढ़ता है फिर कम होता है
29. दो स्थानों के बीच वायुदाब के अंतर को क्या कहा जाता है-
*
2 points
वायु दूरी
दाब अंतराल
वायुदाब केंद्र
दाब प्रवणता
30. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को पक्षी अभ्यारण्य कब घोषित किया गया-
*
2 points
1955
1954
1958
1956
Submit
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
Forms
This content is neither created nor endorsed by Google.
Report Abuse
Terms of Service
Privacy Policy
Help and feedback
Contact form owner
Help Forms improve
Report