JavaScript isn't enabled in your browser, so this file can't be opened. Enable and reload.
JPSC/JSSC
PRAKASHGK
Sign in to Google
to save your progress.
Learn more
* Indicates required question
1.जैनियों के 23वें तीर्थकार पार्श्वनाथ का निवार्ण कितने ई.पू. में गिरिडीह जिला के इसरी के निकट एक पहाड़ पर हुआ ?
*
1 point
(a) 717 ई. पू
(b) 727 ई. पू
(c) 707 ई. पू.
(d) 771 ई. पू
2.झारखंड में कितने आदिम जनजाति चिन्हित है ?
*
1 point
(a) 8
(b)9
(c)7
(d) 10
3.आज का कौन सा स्थान धार्मिक आंदोलन के साथ (6ठी ई.पू.) जैन सभ्यता व संस्कृति का केन्द्र था ?
*
1 point
(a) धनबाद
(b) पलामू
(c) सिंहभूम
(d) हजारीबाग
4.झारखंड की किन नदियों की घाटी से मिले जैन अवशेष जैन धर्म के प्रसार की पुष्टि करते हैं ?
*
1 point
(a) दामोदर तथा स्वर्णरेखा
(b) स्वर्णरेखा और बराकर
(c) स्वर्णरेखा और पंचघाग
(d) दामोदर तथा कंसाई नदियाँ
5. निम्न में से कौन-सी आदिम जनजाति नहीं है ?
*
1 point
(a) बिरहोर
(b) हिल खड़िया
(c) सबर
(d) चीक बड़ाइक
6. पलामू के किस स्थान से जैनियों का पूजा स्थल प्राप्त हुआ है?
*
1 point
(a) मूर्तिया गाँव
(b) हनुमांड गोव
(c) करूओं गाँव
(d) पटम्बा गाँव
7. सिंहभूम के आरंभिक निवासी जो जैन धर्म को मानने वाले थे, उन्हें कहा जाता था?
*
1 point
(a) हरिषेण
(b) देवली
(C) पलमा
(d) सरक
8.निम्न में किस स्थान से एक सिंह शीर्ष मिला है, जो साँची स्तूप के द्वार पर उत्कीर्ण सिंह शीर्ष से मिलता जुलता है ? |
*
1 point
(a) पलामू
(b) खूंटी
(c) हजारीबाग
(d) धनबाद
9.किस जनजाति द्वारा कपडा बुना जाता है ?
*
1 point
(a) करमाली
(b) लोहरा
(c) चोक बड़ाइक
(d) इनमे से कोई नहीं
10.संथाल जनजाति में सबसे प्रचलित विवाह है ?
*
1 point
(a) किरिंग नबाई
(b) किरिंग बापला
(c) सेवा विवाह
(d) सांगा विवाह
11. संथाल जनजाति में "पोन" कहा जाता है ?
*
1 point
(a) वधू मूल्य
(b)लोक साहित्य
(c) लोक गीत
(d) लोक नृत्य
12. आज का कौन सा स्थान धार्मिक आंदोलन के समय बौद्ध धर्म का एक महत्वपूर्ण केन्द्र था ?
*
1 point
(a) पलामू
(b) खूटी
(C) हजारीबाग
(d) धनबाद
13.सरायकेला-खरसावां जिला के किस स्थान से तारा देवी (बौद्ध देवी) की मूर्ति मिली है, जिसे रॉची संग्रहालय में रखा गया?
*
1 point
(a) कुचाई
(b) इंचागढ
(c) गोविंदपुर
(d) गमहरिया
14.संथाल समाज में गोड़ैत का क्या काम होता है ?
*
1 point
(a) पुजारी
(b) शादी-विवाह सम्पन्न कराना
(c) संदेशवाहक
(d) इनमे से कोई नहीं
15.उरांव समाज में युवागृह को किस नाम से जाना जाता है ?
1 point
(a) धुमकुड़िया
(b) सहिया
(c) शौकिया
(d)इनमे से कोई नहीं
Clear selection
16.मौर्य काल में झारखंड के सबंध में कौन सा कथन सही है ?
*
1 point
(a) नंदो की सेना में झारखण्ड के जनजातिय सैनिक के साथ-साथ हाथी भी शामिल था।
(b)मौर्य वंश का संस्थापक चन्द्रगुप्त मौर्य झारखण्ड क्षेत्र से परिचीत नहीं था।
(c)कौटिल्य ने अपने ग्रंथ 'अर्थशास्त्र' में इस क्षेत्र का किक्कट प्रदेश कहा
(d) इसमें से सभी सही है
17.पड़हा पंचायत का गठन कितने गाँवो को मिलाकर किया जाता है ?
*
1 point
(a) 5
(b) 12
(c) 15
(d) 20
18. मुंडा समाज पहाड़ देवता को किस रूप में पूजते है ?
1 point
(a) हातु बोंगा
(b)बोंगा बुरु
(c) ओड़ा बोंगा
(d) देव बोंगा
Clear selection
19.मुंडा समाज में 'मानकी' का कार्य होता है ?
*
1 point
(a) पूजा कराना
(b) विवादों को निपटाना
(c) संदेश पहुँचाना
(d) इनमे से कोई नहीं
20. कौटिल्य के अशास्त्र के अनुसार जनजातियों को नियंत्रण में रखने, मगध के हित में उनका उपयोग करने तथा मगध के शत्रुओं से उनका गठबंधन को रोकने के उद्देश्य से .. नामक पदाधिकारी की नियुक्ति की गई थी?
1 point
(a) नागाध्यक्षा
(b) बनाध्यक्ष
(C) वनपाल
(d) आटविक
Clear selection
21. कौटिल्य ने अपने ग्रंथ अर्थशास्त्र में कुकुटदेश में किस प्रकार की शासन प्रणाली होने की बात कही है ?
1 point
(a) राजतंत्रात्मक
(b) गणतंत्रात्मक
(c) प्रजातंत्रात्मक
(d) इनमें से सभी
Clear selection
22.निम्न में से कौन - सा एक 'हो' समाज में प्रचलित विवाह का प्रकार है ?
*
1 point
(a ) ओपोरतिपि
(b) बोदरा
(c) बागे
(d) लुगुन
23. निम्न में से कौन सा एक हो जनजाति का त्योहार है ?
1 point
(a) कोलोभ
(b) नेगी
(c) तनीला
(d) गंडा
Clear selection
24. कौटिल्य के अर्थशास्त्र के अनुसार मौर्यकाल में झारखण्ड का व्यापारिक महत्व क्यों था ?
*
1 point
(a) इन्द्रवानक नदियों में हीरे प्राप्त किये जाते थे।
(b) यहां के जनजातियों को मगध के हित में उपयोग करने के कारण
(c) मगध से दक्षिण भारत की ओर जाने वाला व्यापारिक मार्ग झारखण्ड से गुजरता था
(d) इनमें सभी
25.बिरहोर जनजाति की बस्ती को किस नाम से जाना जाता है ?
*
1 point
(a) गितिओडा
(b)ओड़ा
(c) टंडा
(d) मुतकर
Submit
Page 1 of 1
Clear form
Forms
This content is neither created nor endorsed by Google.
Report Abuse
Terms of Service
Privacy Policy
Help and feedback
Contact form owner
Help Forms improve
Report