कैम्पस सूचना - शासकीय आईटीआई बिरला नगर ग्वालियर में 24.09.2022 में ECE Industries ( Birla Group ) Industrial Area Merut Road Ghaziabad में मध्यप्रदेश की शासकीय अथवा प्राइवेट आईटीआई से विभिन्न कार्यस्थल इंदौर ग्वालियर रायपुर , एनसीआर के लिए 18 से 26 वर्ष के इलेक्ट्रिसियन , फिटर एवं वेल्डर से आईटीआई उत्तीर्ण के लिए अप्रेंटिस भर्ती हेतु स्टायपेंड - रु. - 11,260 प्रति माह के आधार पर लिफ्ट इंस्टालेशन मैन्टिनेन्स , कमीसनिंग , सर्विसिंग इत्यादि कार्य हेतु कुल 30 अपरेंटिस रिक्तियों के लिए चयन हेतु साक्षात्कार होना है । परफॉर्मेंस के आधार पर कंपनी में नियमित किया जायेगा. कार्य स्थल - ECE Industries ( Birla Group ) Industrial Area Merut Road Ghaziabad से प्रारंभिक प्रशिक्षण उपरान्त Gwalior , Noida , Bhopal , Indore , Delhi एवं Noida , पंजीयन फॉर्म ऑनलाइन लिंक https://forms.gle/ZtwBxdeneFhAZMSu8 पर है , आवेदकों को लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा चयन जायेगा | लिखित परीक्षा में ट्रेड से सम्बंधित सामान्य प्रश्न पूछे जायेंगे |कंपनी एवं रिक्तियों की विस्तृत जानकारी लिंक पर उपलब्ध है ,
https://docs.google.com/document/d/1xVZNgVj1phUT5KJnE0nOzgmzYnisTpt6YFD5AF3ZPAM/edit?usp=sharing
Bhagirath Agnihotri
Aprentice and Placement Officer ( Divisional I.T.I. )
Govt. Divisional ITI Gwalior
Bhoopendra Kumar ( Nodal Officer )
Email ID : tpo.gwl@gmail.com
Facebook Page -Placement Cell Govt. Divisional ITI Gwalior
कंपनी प्रोफाइल:
ईसीई इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक प्रसिद्ध व्यापारिक समूह , बी.के. बिड़ला
समूह, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। हम एक अग्रणी इंजीनियरिंग और
कई उत्पादों के निर्माण में लगी प्रौद्योगिकी कंपनी अर्थात लिफ्ट, पावर ट्रांसफॉर्मर, एचटी स्विचगियर्स आदि।
भारतीय मूल। भारतीय हृदय।
ईसीई लिफ्ट केवल मेक इन इंडिया नहीं है, हम वास्तव में भारतीय हैं। हमारे लोकाचार में और हमारे
तकनीकी रूप से उन्नत उत्पादों को वितरित करने की प्रतिबद्धता में भारतीयता है ।
युवा भारत एक गतिशील और प्रगतिशील देश है और हमने इसके साथ तालमेल बनाए रखा है
परिभाषित करने वाले उत्पादों और सेवाओं को प्रदान करते समय ग्राहक की बदलती जरूरतों
08092022