MPPSC-  AD-SOC-JUSTICE-2021- GS-PAPER

AD-SOC-JUSTICE-2021- GS-PAPER

MPPSC Indore  

GENERAL STUDY QUESTION PAPER WITH ANS KEYS WITH DESCRIPTION 

Test Prepared By - 

MANOJ KUMAR DHURVE, 

ASSISTANT PROFESSOR HINDI,  

PMCOE GOVT SCIENCE COLLEGE PANDHURNA.

MP - 480334
IF YOU HAVE ANY DIFFICULTY OR SUGGESTIONS -

Please Inform on this email :-   sahyogg1979@gmail.com  

Email *

1. मध्यप्रदेश के उष्ण शुष्क पतझड़ वन में मुख्य कौन-सा वृक्ष पाया जाता है ? 

(A)खैर 

(B) तेंदू   

(C) सागौन 

(D) साल 

*
5 points
2. मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी नदी को उत्तर भारत एवं दक्षिण भारत का प्राकृतिक विभाजक माना जाता है ?
(A) नर्मदा
(B) चम्बल
(C) केन
(D) टोन्स 
*
5 points

3. मध्यप्रदेश में सबसे अधिक वर्षा कहाँ होती है ? 

(A) झाबुआ 

(B) रतलाम 

(C) शाजापुर 

(D) पंचमढ़ी

*
5 points
4. कर्क रेखा पर सूर्य की लम्बवत किरणे कब पड़ती है ?
(A) 21 मार्च
(B) 23 सितम्बर
(C) 21 जून
(D) 22 दिसम्बर 
*
5 points
5. बॉक्साइट किस धातु का अयस्क है ?
(A) स्टील
(B) ताँबा
(C) ऐल्युमिनियम
(D) टंगस्टन 
*
5 points
6. मध्यप्रदेश में कितने कृषि जलवायु क्षेत्र हैं ?
(A) 9
(B) 11
(C) 14
(D) 7 
*
5 points
7. 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत कितना है ?
(A) 31.2
(B) 41.1
(C) 21.1
(D) 35.1अध्ययन) 
*
5 points
8. मध्यप्रदेश विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं  
(A) 35
(B) 47
(C) 48
(D) 30 
*
5 points

9. मध्यप्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1993 में कुल कितनी धाराएँ और अध्याय हैं ? 

(A) 132 धाराएँ, 12 अध्याय 

(B) 132 धाराएँ, 15 अध्याय 

(C) 120 धाराएँ, 12 अध्याय 

(D) 120 धाराएँ, 15 अध्याय

*
5 points
10. मध्यप्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
(A) श्रीमति जमुना देवी
(B) सुश्री सरला ग्रेवाल
(C) सुश्री उमा भारती
(D) सुश्री मायावती 
*
5 points

11. 32 वें टोक्यो ओलंपिक में भाला फेक प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया ? 

(A) नीरज चोपडा 

(B) जान जीलेंजी 

(C) मोर कोएजन 

(D) पेट्रा फेल्के

*
5 points

12. उषा किरण योजना संबंधित है 

(A) शिक्षा 

(B) स्व-रोजगार 

(C) पोषण 

(D) घरेलु हिंसा से संरक्षण

*
5 points

13. 'लाडली लक्ष्मी योजना' मध्यप्रदेश में किस वर्ष से शुरू की गयी ? 

(A) 2006 

(B) 2007 

(C) 2008 

(D) 2009

*
5 points

14. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ? 

(A)सिहोर 

(B) भोपाल 

(C) उज्जैन 

(D) रतलाम 

*
5 points
15. 'नागचन्द्रेश्वर मंदिर' कहाँ स्थित है ?
(A) ओंकारेश्वर
(B) महेश्वर
(C) उज्जैन
(D) चित्रकूट 
*
5 points

16. बघेलखण्ड का प्राचीन नाम क्या था ? 

(A) करुष 

(B) माहिष्मती 

(C) तीरभुक्ति 

(D) शुक्तिमती

*
5 points

17. परिव्राजक राजवंश का आधिपत्य मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र पर था ? 

(A) बुंदेलखण्ड 

(B) मालवा 

(C) पूर्वी निमाड़ 

(D) पश्चिमी निमाड़

*
5 points

18. जागेश्वरी मेला मध्यप्रदेश के किस जिले में आयोजित होता है ? 

(A) सतना 

(B) बालाघाट 

(C) अशोक नगर 

(D) बडवानी

*
5 points

19. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य निमाड़ी लोक नृत्य से सम्बन्धित नहीं है ? 

(A) गणगौर 

(B) राई 

(C) काठी 

(D) फेफारिया

*
5 points

20. प्रसिद्ध कलाकार अन्ना साहेब फड़के किस कला से सम्बन्धित है ? 

(A) मूर्तिकला 

(B) नृत्यकला 

(C) संगीत कला 

(D) चित्रकला

*
5 points

21. कोयला उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में स्थान है 

(A) तीसरा 

(B) चौथा 

(C) पाँचवा 

(D) छटवाँ

*
5 points

22. मध्यप्रदेश में जल पर्यटन का गन्तव्य स्थल है 

(A) सांची 

(B) हनुवंतिया 

(C) माण्डु 

(D) भीमबेटका

*
5 points

23. मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीति, 2014 किस दिनांक को प्रारम्भ हुई ? 

(A) 30 जुलाई 

(B) 30 सितम्बर 

(C) 30 अक्तूबर 

(D) 30 अगस्त

*
5 points

24. 2001 से 2011 के बीच की अवधि मध्यप्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर 

(A) 20.3 

(B) 21.3 

(C) 22.3 

(D) 19.3

*
5 points
25. निम्नलिखित में से किस जिले में कपास का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
(A) मन्दसौर
(B) आगरमालवा
(C) होशंगाबाद
(D) खरगोन 
*
5 points

26. ई-कामर्स में गतिकता लाने में शामिल क्षेत्र है 

(A) एम-व्यापार 

(B) एम-कामर्स 

(C) एम टु ई-कामर्स 

(D) इनमें से कोई नहीं

*
5 points

27. ई-लर्निंग, ई-कामर्स एवं ई-बैंकिंग उदाहरण हैं। के 

(A) ई-सर्विसेस 

(B) यूज़र सर्विसेस 

(C) इंटरनेट सर्विसेस 

(D) इनमें से कोई नहीं 

*
5 points
28. मुफ्त और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है
(A) पाइथन
(B) लिब्रे ऑफिस
(C) ओपन ऑफिस
(D) इनमें से सभी 
*
5 points

29. रोबोटिक्स के लिए निम्न कथनों पर विचार करें : X = सेंसर रोबोट का प्रमुख घटक नहीं हैं। Y = इंसानों से मिलते-जुलते रोबोट को ह्यूमनॉइड्स कहा जाता है । निम्न में से सही उत्तर का चयन करें । 

(A) X और Y दोनों सत्य हैं 

(B) न तो X न ही Y सत्य है 

(C) केवल X सत्य है 

(D) केवल Y सत्य है

*
5 points

30. सूचना का अधिकार अधिनियम किस वर्ष में पेश किया गया था ? 

(A) 2000 

(B) 2005 

(C) 2009 

(D) 2014

*
5 points

31. 1 जुलाई, 1857 ई. को इन्दौर रेज़ीडेन्सी पर किसने आक्रमण किया ? 

(A) सआदत खाँ एवं भागीरथ सिंह 

(B) मुराद अली एवं श्याम बिहारी 

(C) बख्तावर सिंह एवं भिखारी सिलावट 

(D) फाज़िल मोहमद एवं दौलत सिह

*
5 points
32. भोपाल रियासत का विलीनीकरण कब हुआ ?
(A) जनवरी 1947 ई.
(B) जनवरी 1948 ई.
(C) जनवरी 1949 ई.
(D) जनवरी 1950 ई. 
*
5 points

33. उज्जैन में सम्राट हर्ष ने किस मन्दिर का जीर्णोद्धार करवाया था ? 

(A) काल भैरव 

(B) हरसिद्धि देवी 

(C) गढ़कालिका देवी 

(D) गोपाल मन्दिर

*
5 points
Required

34. "देशौला बोंगा" आदिवासी त्योहार है 

(A) बसंत उत्सव 

(B) ग्रीष्म उत्सव 

(C) शिशिर उत्सव 

(D) हेमन्त उत्सव

*
5 points
35. पं. रविशंकर शुक्ल का जन्म स्थान है
(A) सागर
(C) दमोह
(B) जबलपुर
(D) रायपुर 
*
5 points

36. सी.पी.यू. और प्राइमरी मेमोरी के मध्य एक बहुत ही उच्च गति की मेमोरी रखी जाती है, जिसे जाना जाता है 

(A) कैशे 

(B) RAM 

(C) ROM 

(D) मेमोरी कार्ड

*
5 points

37. कम्प्यूटर के विभिन्न घटकों के बीच डेटा ट्रांसफर करने के लिए है। का उपयोग किया जाता 

(A) डेटा बस 

(B) कन्ट्रोल बस 

(C) एड्रेस बस 

(D) इनमें से कोई नहीं

*
5 points

38. नेटवर्क पर साझा करने के लिए डेटा संचारित करने हेतु डेटा को छोटे टुकड़ों में विभाजित किया जाता है, जो कहलाता है 

(A) क्लॉक 

(B) पैकेट्स 

(C) बैंड 

(D) इनमें से सभी

*
5 points

39. ब्रॉडबैंड अभिसरण प्रौद्योगिकी का उपयोग ट्रांसफर के लिये होता है । 

(A) ध्वनि, डेटा और विडियो 

(B) केवल ध्वनि 

(C) केवल विडियो 

(D) केवल डेटा

*
5 points

40. प्रति इकाई समय में चैनल द्वारा स्थानान्तरित बिट्स की संख्या कहलाती है 

(A) बैंड क्षेत्र 

(B) बैंड लंबाई 

(C) निबल 

(D) इनमें से कोई नहीं

*
5 points
41. सिंगरौली कोयला क्षेत्र में मुख्यतः कौन-से प्रकार का कोयला मिलता है ?
(A) एन्थ्रेसाइट कोयला
(B) लिग्नाइट कोयला
(C) बिटुमिनस कोयला
(D) पीट कोयला 
*
5 points

42. सतपुड़ा तापीय विद्युत केन्द्र कहाँ पर स्थापित है ? 

(A) सारणी 

(B) चचाई 

(C) बिरसिंहपुर-पाली 

(D) डोंगलिया

*
5 points

43. मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा फोटोवोल्टिक सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट (प्लांट) कौन-सा है ? 

(A) वेल्सपन सोलर प्रोजेक्ट, नीमच 

(B) सुआसरा सोलर पॉवर प्लांट 

(C) रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट 

(D) टाटा पॉवर सोलर प्लांट, राजगढ़ 

*
5 points

44. कौन-से जिले में तवा सिंचाई परियोजना स्थित है ? 

(A) खण्डवा 

(B) देवास 

(C) खरगोन 

(D) होशंगाबाद 

*
5 points

45. निम्न में से कौन जल-विद्युत परियोजना नहीं है ? 

(A) पेंच 

(B) बरगी 

(C) बाणसागर-टोंस 

(D) श्री सिंगाजी

*
5 points

46. साहित्य का नोबल पुरुस्कार - 2020 किसे प्रदान किया गया ? 

(A) हार्वे जे. आल्टर 

(B) राबर्ट बी. विल्सन 

(C) लुइस ग्लक 

(D) रोजर पेनरोज

*
5 points

47. हाल ही में 'मिताली एक्सप्रेस' किन दो देशों के बीच चलाई गयी है ? 

(A) भारत - नेपाल 

(B) भारत - भूटान 

(C) भारत - बांग्लादेश 

(D) भारत - पाकिस्तान

*
5 points

48. शेर बहादुर देउबा किस देश के प्रधानमंत्री है ? 

(A) भूटान 

(B) नेपाल 

(C) श्रीलंका 

(D) मालदीव

*
5 points

49. 'विजय हजारे ट्रोफी' किस खेल से संबंधित है ? 

(A) क्रिकेट 

(B) हॉकी 

(C) फुटबाल 

(D) बास्केटबाल

*
5 points

50. 'प्रभाष जोशी पुरुस्कार' किस खेल से संबंधित है ? 

(A) मलखंब 

(B) कबड्डी 

(C) खो-खो 

(D) तीरंदाजी

*
5 points
Submit
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google.