मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा🌍 विश्व नेत्रदान दिवस 2025 विशेष अवसर पर
मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा
🕯️ "
अंधेरे में डूबे किसी जीवन का सूरज बनिए – नेत्रदान करिए।"नेत्रदान एक महान कर्म है, जो किसी की ज़िंदगी को नई रोशनी दे सकता है। इस अभियान का उद्देश्य समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करना है।
📌
अभियान की विशेषताएं:✅
इच्छुक नागरिकों से नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाया जाएगा।✅
संकल्प लेने के पश्चात प्रत्येक व्यक्ति को एक "*आई डोनर कार्ड*" भी प्रदान किया जाएगा।
भावनाओं से जुड़कर आगे आईं बॉलीवुड की स्वरकोकिला आकांक्षा शर्मा
बॉलीवुड की प्रसिद्ध पार्श्वगायिका, राजस्थान की गौरवशाली बेटी और 'तेरे इश्क़ में जोगी होना', 'तेरे संग यारा', 'बालम जी" जैसे गीतों से प्रसिद्धि प्राप्त आकांक्षा शर्मा से जब संपर्क किया गया, तो उन्होंने इस मानवीय पहल को न केवल सराहा, बल्कि पूरे दिल से इससे जुड़ते हुए एम्बेसडर बनने की सहमति प्रदान की
🙏 आइए, संकल्प लें —
"मेरे जाने के बाद भी मेरी आंखें किसी की दुनिया रोशन करेंगी।"
📍 आयोजक: मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा
👁️ संदेश: Let your eyes change someone's life.
युवा गौतम अग्रवाल
संयोजक