Request edit access
Set No.69 [Current Affairs in Hindi Medium]      Dated [12-10-2017]
Sign in to Google to save your progress. Learn more
Email *
किस फुटबॉल क्लब ने पुष्टि की कि उन्होंने मोरक्को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अहमद जाहोउ को मोरक्को के क्लब एफयूएस राबाट से लोन पर एक साल का करार किया है ?
1 point
Clear selection
प्रकाशन पत्रिका ‘इनवायरमेंट रिसर्च’ में प्रकाशित शोध के अनुसार ,कौन से देश दुनिया में सबसे ज्यादा फसलों की सिंचाई खराब पानी से करते हैं?
1 point
Clear selection
हर साल किस तारीख को ‘वैश्विक माफी दिवस’ मनाया जाता है?
1 point
Clear selection
_________________का प्रथम संस्करण नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा 07 जुलाई 2017 को आयोजित किया गया था।
1 point
Clear selection
किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने उल्लेख किया है कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत एक अग्रणी धावक के रूप में उभर रहा है?
1 point
Clear selection
वाणिज्य मंत्रालय के तहत विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के लिए मंजूरी बोर्ड द्वारा किस स्थान पर धीरूभाई अंबानी एयरोस्पेस पार्क के विकास के लिए रिलायंस एरोस्टक्चर प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है?
1 point
Clear selection
रे फिरी कौन थे ,जिनका कुछ ही दिनों पहले निधन हुआ है ?
1 point
Clear selection
निम्नलिखित में से किन्हें आयकर विभाग की सर्वोच्च नीति बनाने वाली संस्था केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सदस्यों के रूप में नियुक्त किया गया है ?
1 point
Clear selection
किस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अत्‍यधिक लचीला और मजबूत कृत्रिम रेशम विकसित किया जो लगभग पूरी तरह से पानी से बना है और इसे पर्यावरण के अनुकूल वस्त्रों और सेंसर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है ?
1 point
Clear selection
एम वेंकैय्या नायडू के इस्तीफे के बाद किसे सूचना और प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है?
1 point
Clear selection
अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में सहयोग के संबंध में भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन हुआ है ?
1 point
Clear selection
चेन्नई ओपन टूर्नामेंट के नाम को बदलकर क्या कर दिया गया है?
1 point
Clear selection
चेस्टर बैंनिगटन कौन थे ,जिनका कुछ दिन पहले ही निधन हुआ है ?
1 point
Clear selection
किस राज्य के पूर्व मुख्य सचिव का हाल ही में निधन हुआ था ?
1 point
Clear selection
निम्नलिखित में से किसने ‘राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के चुने हुए भाषण’ का चौथा संस्करण जारी किया है ?
1 point
Clear selection
नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है । नीतीश कुमार किस राजनीतिक दल से हैं?
1 point
Clear selection
किस ने रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (RERA) की वेबसाइट (http://www.up-rera.in/) को लॉन्च किया है ?
1 point
Clear selection
किसे बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई ) के बोर्ड में अंशकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है ?
1 point
Clear selection
किस राज्य के मुख्यमंत्री ने नमो युवा रोजगार केन्द्र की स्थापना की है, जो बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का एक प्रयास है ?
1 point
Clear selection
किस बैंक ने बचत खातों के लिए दो स्तरीय ब्याज दर संरचनाएं पेश कीं है जिसमें 50 लाख से ज्‍यादा के बैलेंस पर 4 फीसदी का जबकि 50 लाख तक के बैलेंस पर 3.50 फीसदी का ब्याज दर लागू होगा?
1 point
Clear selection
किस टीम ने फाइनल में बेंगलुरू हाकी संघ (बीएचए) को हराकर 91वें अखिल भारतीय एमसीसी मुरूगप्पा गोल्ड कप हाकी टूर्नामेंट का खिताब जीता है ?
1 point
Clear selection
वेंकैया नायडू को भारत के __________ उप-राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है ।
1 point
Clear selection
किस ने बीयरा पोर्ट में एक नया कोयला टर्मिनल विकसित करने के लिए मोजाम्बिक सरकार के साथ समझौता किया है?
1 point
Clear selection
किस पुलित्जर पुरस्कार विजेता नाटककार और ऑस्कर नामांकित अभिनेता का 27 जुलाई 2017 को निधन हो गया है ?
1 point
Clear selection
कौन सा शहर 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी करेगा ?
1 point
Clear selection
Name & Place from You *
Name / Distt / State
Contact No.
Submit
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google. Report Abuse - Terms of Service - Privacy Policy