7. जय-विजय वैकुंठ के द्वारपाल थे ।सनत कुमारों का अपमान करने के कारण, उनको 3 बार धरती पर जन्म लेना का श्राप मिला था और हर बार भगवान विष्णु उनका वध किया था । नरसिंह ने पहले बार हिरण्यकशिपु और हिरण्याक्ष का वध किया था । राम ने दूसरे बार रावण और कुंभकर्ण का वध किया था । तीसरे बार कृष्ण ने किसका वध किया था ? दो उत्तर चुनिए।