3. किस मानव स्वभाव में मन की शुद्धि,
अध्यात्मिक ज्ञान में दृढ़ता,दान, इन्द्रियों पर नियंत्रण, यज्ञों का अनुष्ठान करना, धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन, तपस्या, अहिंसा, सत्यता, क्रोधहीनता, त्याग, शांतिप्रियता, सभी जीवों के प्रति,करूणा भाव आदि देख सकते हैं?