जन संसद
राष्ट्रीय कार्यालय:
स्वराज विद्यापीठ परिसर
21 बी मोती लाल नेहरू रोड़
इलाहाबाद - 211002
फोन - 09235406243
कैम्प: जबलपुर
दिनांक - 23 मई, 2011
जन संसद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की यह बैठक जनसंसद के वरिष्ठ सदस्य डॉ0 सुनीलम् और एडवोकेट आराधना भार्गव पर अदानी कम्पनी के ठेकेदार और गुंडो द्वारा कल 22 मई को शाम कातिलाना हमले की घोर निन्दा करती है।
छिंदवाडा के समीप चौसरा गांव में यह कम्पनी 1320 मेगावाट का ताप बिजलीघर लगाने जा रही है और पेंच नदी पर दो बॉंध बनाकर इस बिजलीघर के लिये नदी का पानी लेने की योजना बना रही है। इन योजनाओं से इस क्षेत्र के गांवो की खेती की जमीन और सिंचाई का पानी दोनो छीना जा रहा है। गांवो के किसान अपना जीवन और जीविका बचाने के लिये इन परियोजनाओं का शान्तिपूर्ण विरोध कर रहे है जो उनका लोकतन्त्र में सवैधानिक अधिकार है। डॉ0 सुनीलम् और एडवोकेट आराधना भार्गव निष्ठावान समाज कर्मी है और किसानो के संघर्ष में अपना सहयोग दे रहे है। लोगो का आक्रोष कम्पनी के वि सरकार द्वारा अदानी के कैम्पस में आयोजित जनसुनवाई में प्रकट हुआ और उन्होंने कम्पनी के लोगो को भगा दिया। बाद में इन दोनो वरिष्ठ साथियो ने लोगो की तरफ से जनसुनवाई आयोजित की जिसमें जन संस के कई प्रतिनिधियो ने भाग लिया था।
जन संसद की दृढ़ मान्यता है कि सार्वजनिक कारर्यों के नाम पर सरकार द्वारा किसानो से 10,000 रूपए एकड़ के औने पौने दामों पर जमीन अधिकग्रहण करना और फिर उसे बडे कारपोरेटो को निजी कारोबार के लिये 13 लाख रूपए एकड़ की दर से बेच देना जिससे कि कम्पनी करोड़ो रूपए का मुनाफा कमा सके, नितान्त निंदनीय कार्य है और किसानो के साथ गद्दारी है। यही कम्पनी महाराष्ट्र के चन्द्रपुर जिले में कोयला खनन के लिये कई गांवो को उजाड कर 4500 एकड़ का वन क्षेत्र को उजाडने जा रही थी। जन संसद के घटक संघटनो की मदद से वहॉ के किसानों और आदिवासियों ने इस कम्पनी को वहॉ से खदेड़ा था।
इस कम्पनी को ताप बिजलीघर परियोजना के लिये पर्यावरण मंत्रालय से इजाजत अभी नहीं मिली है फिर भी यह अपना काम शुरू कर रही है। जाहिर है कि यहॉ सरकार नहीं कम्पनी का राज चल रहा है और कम्पनी अपने विरोधियों को गुंडो की मदद से चुप कराना चाहती है। जन संसद अपने इन सदस्यों के साथ पूरी एकजुटता दिखाते हुए किसानों के आन्दोलन को पूरा समर्थन देती है। जन संसद इस कम्पनी के अपराधिक कृत्यो की भर्त्सना करते हुऐ उसके विरूद्ध अपराधिक मुकदमा दर्ज करने मांग करती है और इसका ताप बिजलीघर लगाने का लांइसेस निरस्त करने की सिफारिष करती है।
प्रो0बनवारीहलाल शर्मा अमरनाथ भाई विवेकानंद माथने
राष्ट्रीय को आडिनेटर,जनसंसद पूर्व अध्यक्ष अ0भा0संवाद मंडल को0कोआर्डिनेअर जन ससंद
मनोज त्यागी जयन्त वर्मा
संयोजक, आजादी बचाओ आन्दोलन अध्यक्ष, एम0पी0वर्किंग जर्नलिस्ट, यूनियन