Published using Google Docs
ऑनलाइन परीक्षा के लिए नियमावली एवं गाइडलाइन
Updated automatically every 5 minutes

ऑनलाइन परीक्षा के लिए नियमावली एवं गाइडलाइन

ऑनलाइन परीक्षा का यूजर नेम तथा पासवर्ड अभ्यर्थी द्वारा  परीक्षा फॉर्म भरते समय चुना गया  यूजरनेम (मोबाइल नंबर) तथा पासवर्ड होगा

परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी परीक्षा देने के लिए इंटरनेट से जुड़े रहना आवश्यक है

इंटरनेट से जोड़ने के लिए अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का ब्रॉडबैंड वाईफाई जो इंटरनेट प्रदाता द्वारा  दिए गए माध्यम से  जुड़ सकते हैं

ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए छात्रों को कंप्यूटर जिसमें वेबकैम की सुविधा हो अथवा यूएसबी किया अन्य माध्यम से जुड़ा  हो  अथवा कोई भी लैपटॉप जिसमें वेबकैम हो  उपयोग करने की आवश्यकता है

ऑनलाइन परीक्षा शुरू करने के लिए ब्राउज़र में वेबकैम चालू करने की अनुमति देना आवश्यक है वेबकैम चालू करने की अनुमति न देने पर परीक्षा चालू नहीं होगी अभ्यर्थियों से निवेदन है वेबकैम अनुमति देते हैं खास सावधानी बरतें  तथा ऑनलाइन परीक्षा देने की ट्रेनिंग वीडियो को ध्यान से देखें|

ऑनलाइन परीक्षा देते समय वेबकैम अभ्यर्थी  के  सामने होना चाहिए अति आवश्यक है

 

ऑनलाइन परीक्षा  गूगल क्रोम ब्राउज़र  अथवा मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउज़र दी जा सकेगी

इंटरनेट एक्सप्लोरर  पर परीक्षा नहीं दी जा सकेगी

 ऑनलाइन परीक्षा मोबाइल अथवा टैबलेट पर नहीं दी जा सके अभ्यर्थी अपने मोबाईल तथा टेबलेट में ऑनलाइन परीक्षा को खोलने का प्रयास ना करें

 इंटरनेट की गति कम से कम एक एमबीपीएस होना आवश्यक है

  ऑनलाइन परीक्षा में किसी भी प्रकार के  व्यवधान जैसे कि बिजली गुल अथवा इंटरनेट कनेक्शन कट जाने  की स्थिति के लिए अभ्यर्थी पहले से समुचित व्यवस्था बनाकर चलें

 ऑनलाइन परीक्षा में कई सुरक्षा मानकों को जोड़ा गया है जिनके  द्वारा परीक्षा की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी

 ऑनलाइन परीक्षा के द्वारा की तरह की  अनुचित व्यवहार,  तथा परीक्षा अनुचित ढंग से देने पर व्यक्ति की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी

 परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को  एक  पेन तथा दो सादा A4 खाली कागज  रफ वर्क के लिए इस्तेमाल करते हैं अनुमति है

 ऑनलाइन परीक्षा में  अभ्यर्थी की सुविधा एवं परीक्षा की सुरक्षा के लिए कई उपाय किए गए हैं

अभ्यर्थी परीक्षा चालू होने से पहले अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप को तैयार करने के लिए  जानकार व्यक्ति से मदद ले सकते हैं एक बार परीक्षा चालू होने पर किसी भी प्रकार  का बाहरी हस्तक्षेप अथवा अभ्यर्थी के अलावा किसी और की उपस्थिति को अनुचित व्यवहार माना जाएगा

 अभ्यर्थी को यह हिदायत दी जाती है परीक्षा  के लिए जगह पहले से सुनिश्चित करें  जहां व्यक्ति को किसी भी प्रकार का  व्यवधान ना हो तथा परीक्षा के बीच में अन्य व्यक्ति ना आ सके

 अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान कंप्यूटर अथवा लैपटॉप  को टेबल पर रख कर स्वयं के लिए कुर्सी की व्यवस्था रखें

परीक्षा चालू होने के बाद गलती से ब्राउज़र बंद हो जाने की स्थिति में छात्र दिए गए लिंक पर जाकर   नियत समय के अंदर बची हुई परीक्षा दे सकते हैं

परीक्षा को किसी भी माध्यम से रिकॉर्ड करना अथवा कॉपी करना पूर्णता वर्जित है ऐसा करने पर अभ्यर्थी की परीक्षा रद्द कर दी  जाएगी

परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन  उपयोग करना पूर्णता वर्जित है ऐसा करने पर अभ्यर्थी की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी

यह सुनिश्चित करें परीक्षा देते समय  किसी भी प्रकार का सॉफ्टवेयर अथवा  परीक्षा के अलावा अलग ब्राउज़र ना खोलें ऐसा करना वर्जित है ऐसा करने पर अभ्यर्थी की परीक्षा  रद्द कर दी जाएगी

ऑनलाइन परीक्षा देते समय परीक्षा के स्थान पर समुचित  रोशनी की व्यवस्था रखें  अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उनका चेहरा अंधेरे या परछाई में ना हो

ऑनलाइन परीक्षा देते समय  समुचित पोशाक का धारण करें

ऑनलाइन परीक्षा देते समय किसी भी प्रकार का  मास्क  का इस्तेमाल या चेहरे को कपड़े से ढकना वर्जित है

ऑनलाइन परीक्षा देते समय अभ्यर्थी अपने साथ किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ तथा पानी की बोतल अथवा गिलास ना रखें

अभ्यर्थी का ऑनलाइन  परीक्षा के पूरे समय एक ही स्थान पर बैठना आवश्यक है परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को अपना स्थान छोड़ने की अनुमति नहीं है

 ऑनलाइन परीक्षा समाप्त होने के पश्चात परीक्षा को फिर से खोलने का प्रयास ना करें

परीक्षा नियत समय पर उपलब्ध रहेगी,  अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए  परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले तक अपनी परीक्षा प्रोफाइल में लॉगिन कर सकेंगे नियत समय खत्म हो जाने के बाद परीक्षा उपलब्ध नहीं  होगी

ऑनलाइन परीक्षा देते समय किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर ईमेल के माध्यम से अवगत कराएं समस्या का स्नैपशॉट अथवा फोटो खींचने का प्रयास ना करें

ऑनलाइन परीक्षा  का यूजर नेम तथा पासवर्ड किसी और को ना बताएं परीक्षा एक से अधिक स्थान पर चालू होने की स्थिति में अभ्यर्थी की परीक्षा रद्द कर दी   जाएगी

    Manual and guidelines for online examination

The user name and password of the online examination will be the username (mobile number) and password chosen by the candidate while filling the examination form.

The exam will be through online medium to take the exam, it is necessary to be connected to the Internet.

For connecting to the internet, the candidate can connect any type of broadband WiFi through the medium provided by the Internet provider.

To take the online exam, students need to use a computer which has a webcam or is connected via USB or any laptop which has a webcam.

It is necessary to allow to turn on the webcam in the browser to start the online examination. The test will not be turned on if the webcam is not allowed to be activated. |

The webcam should be in front of the candidate while taking the online test.

 

Online test can be given in Google Chrome browser or Mozilla Firefox browser

The test will not be allowed on Internet Explorer

 Online exams could not be taken on mobile or tablet. Candidates should not attempt to open online examination in their mobile and tablet.

 Internet speed must be at least 1 Mbps

  Candidates should make proper arrangements in advance for any type of interference in online examination such as power failure or internet connection disconnection.

 A number of safety standards have been added to the online examination by which the security of the examination will be ensured.

 Inappropriate behavior like through online examination, and the person giving the exam improperly will cancel the examination.

 During the examination, the candidate is allowed to use one pen and two plain A4 blank paper for rough work.

 Several measures have been taken to facilitate the candidate in online examination and security of examination.

Candidates can seek help from knowledgeable person to prepare their computer or laptop before the examination starts. Once the examination is started, any kind of external interference or presence of anyone other than the candidate will be considered as inappropriate behavior.

 This instruction is given to the candidate, ensure the place for the examination in advance where the person does not have any kind of disturbance and other person cannot come in the middle of the examination.

 During the examination of the candidate, keep a computer or laptop on the table and arrange a chair for yourself.

In the event of accidentally closing the browser after the exam starts, students can take the remaining exam within the stipulated time by visiting the link given.

Recording or copying the examination by any means is strictly prohibited, on doing so, the candidate's examination will be canceled.

Using the mobile phone during the examination is strictly prohibited, the candidate's examination will be canceled.

Ensure that you do not open any type of software or any other browser apart from the exam while taking the exam, it is forbidden to do so, the candidate's examination will be canceled.

While giving the online test, keep proper lighting in place of the examination. The candidates should take care that their face is not in the dark or shadow

Wear appropriate attire while taking online test

Use of any kind of mask or covering the face with cloth is prohibited while taking the online test.

While taking the online test, the candidate should not carry any kind of food items and water bottle or glass with him.

It is necessary for the candidate to sit in one place for the entire time of online examination. During the examination, the candidate is not allowed to leave his place.

 Do not attempt to reopen the examination after the online examination is over

The exam will be available at the appointed time, the candidates will be able to login to their exam profile till 30 minutes before the start of the exam to avoid any kind of inconvenience, the exam will not be available after the due time is over.

In case of any technical problem while giving online examination, please inform us through email, do not try to take a snapshot or photograph of the problem.

The user name and password of the online examination should not be disclosed to anyone else, in case the examination starts in more than one place, the candidate's examination will be canceled.