की
छात्रवृति और पुरस्कार हेतु दूसरी परीक्षा
योजना में शामिल होने के लिए -
सर्वप्रथम www.onlineexambaran.net पर जाकर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
जिसकी एक सॉफ्ट कोपी आपको ईमेल पर प्राप्त हो जावेगी
निश्चित तिथि और समय पर वेबसाईट पर एक पेपर प्रकाशित होगा जिसके माध्यम से आपको टेस्ट देना होगा (पेपर कोड आपको email पर प्राप्त होगा )
टेस्ट घर बैठकर अपने ईमेल से मोबाईल , लैपटॉप अथवा कम्पुटर पर देना होगा
नोट ;-1- फॉर्म में सही सूचना दें अन्यथा आपको पुरस्कार अथवा छात्रवृति हेतु अयोग्य समझा जावेगा
2-एक बार प्रवेश सहयोग राशि जमा होने पर किसी भी स्थति में वापस नहीं की जावेगी
फॉर्म को आवश्यक सबमिट करें अन्यथा अयोग्य माने जायेंगे
3-पुरस्कार अथवा छात्रवृति हेतु चुने जाने पर ईमेल और फ़ोन पर आपको सूचना दी जावेगी
जिसके लिए मांगी गई सूचना आपको ईमेल द्वारा any10976@gmail.com पर भेजनी होगी
4-परीक्षार्थी परीक्षा देने से पूर्व वेव साईट पर जाकर ऑनलाइन पेपर देने व सबमिट करने का अभ्यास करलें
परीक्षा तिथि - 31-03-2018
परीक्षा का समय - दोपहर 7 बजे से 8 बजाकर 2 मिनिट तक
परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 100 व समय 1 घंटा (2 मिनिट फॉर्म सबमिट करने के अलग से दिए जायेंगे अतः पेपर को कम से कम 5 मिनिट पूर्व सबमिट करने का प्रयास करें क्योंकि परीक्षा फॉर्म निश्चित समय पर निष्क्रिय हो जावेगा )
आवेदन की अंतिम तिथि 25-03-18
ऑफलाइन आवेदन करने वाले आवेदक सहयोग राशि निम्न पते पर संपर्क कर जमा करा सकते हैं
चंद्रशेखर निदेशक
(स्वयंसेवी) ONLINEEXAMBARAN
व्याख्याता NAGAR PALIKA COLONY
KOTA ROAD BARAN
Mob - 9461149383, 8239197831,80790287
EMAIL- any10976@gmail.com www,onlineexambaran.net